अनुवाद

गुरुवार, 22 नवंबर 2012

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह : लोक शिकायत


राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय
एनडीसीसी-II (नई दिल्ली सिटी सैंटर) भवन, 'बी' विंग
चौथा तल, जय सिंह रोड़
नई दिल्ली - 110001

विषय: 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह  के आयोजन में भारत की राजभाषा के प्रयोग के सम्बन्ध में लोक शिकायत:

महोदय,

43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन  में हर स्तर पर भारत की राजभाषा एवं जन-जन की भाषा 'हिन्दी' की घोर उपेक्षा की जा रही है तथा राजभाषा सम्बन्धी संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा है. यह समारोह 20 नवम्बर से 30 नवम्बर 2012 तक चलेगा। आपसे अनुरोध है कि संविधान के अनुच्छेद 343-351 तथा राजभाषा अधिनियम 1963 एवं भारत की राजभाषा नीति के उल्लंघन को रोकने के लिए शीघ्र कार्यवाही करें। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान हिन्दी से है इसलिए भी ऐसे अंतर्राष्ट्रीय समारोह में हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं को महत्त्व दिया जाना चाहिए.

उल्लंघन के उदाहरण:







1. समारोह के बैनर, पोस्टर, हस्त-पुस्तिकाएँ, सूची-पत्र (कैटलाग) केवल अंग्रेजी में छापे गए हैं जबकि इन्हें अनिवार्य रूप से हिन्दी-अंग्रेजी दोनों में  होना चाहिए.
२. समारोह का प्रतीक भी केवल अंग्रेजी में जारी किया गया है और वर्षों से ऐसा हो रहा है जबकि प्रतीक अनिवार्य रूप से हिन्दी में या फिर हिन्दी-अंग्रेजी दोनों में एकसाथ जारी होना चाहिए.
३. समारोह की वेबसाइट का हिन्दी में ना होना भी संविधान के अनुच्छेद 351 का उल्लंघन है.

समारोह गोवा में आयोजित किया जाता है इसलिए बैनर, पोस्टर आदि में गोवा की राजभाषा 'कोंकणी' को भी स्थान मिलना चाहिए.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की आयोजन समिति को तुरंत सभी बैनर-पोस्टर आदि में अंग्रेजी के साथ हिन्दी को अंग्रेजी के ऊपर प्राथमिकता देते हुए शामिल करने के निर्देश जारी करें, ऐसा मेरा विनम्र अनुरोध है. आगामी आयोजनों में संविधान के अनुच्छेद 343-351 तथा राजभाषा अधिनियम 1963 एवं भारत की राजभाषा नीति का ऐसा उल्लंघन ना हो इसके लिए कड़े निर्देश जारी किये जाएँ.

सबूत के तौर पर समारोह स्थल के चित्र/कैटलाग (http://www.iffi.nic.in/India%20Cinema%20IFFI%202012.pdfआदि संलग्न हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !