अनुवाद

गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

हिन्दी वाले गूगल मानचित्र पर अपने गाँव का नाम कैसे ठीक करें ?

पिछली बार हमने आपको बताया था कि 'गूगल महाराज' ने जनता की माँग पर अपना लोकप्रिय अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) "गूगल मानचित्र" अथवा "गूगल मैप्स" https://www.google.co.in/maps/preview?hl=hi राष्ट्रभाषा हिन्दी में उपलब्ध करवा दिया है पर समस्या यह है कि अपरिचित स्थानों के नाम की वर्तनी में भारी गड़बड़ी हुई है इसलिए आप और हम मिलकर इस काम को पूरा कर दें तो इससे हमारी इस बात को बल मिलेगा कि हिंदी वाले भी इंटरनेट पर किसी से पीछे नहीं और वे इंटरनेट पर हिंदी के प्रसार में आगे हैं.

फ़िलहाल, "हिंदी" वेब पर प्रयुक्त विश्व की शीर्ष २० भाषाओं में भी अपना स्थान नहीं बना पायी है, जबकि एक करोड़ लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषाएँ इस सूची में हैं, जो शायद चुनौती है. ५६ करोड़ हिन्दीभाषी और इंटरनेट पर यह दशा.

हम सब अपने मित्रों/परिजनों/सहकर्मियों को सामाजिक मीडिया पर हिंदी के प्रयोग के लिए प्रेरित करें और उन्हें हिंदी में टाइप करना सिखाएँ, इंटरनेट पर/गूगल पर उपलब्ध हिंदी सेवाओं का इस्तेमाल करें. हिंदी टाइपिंग के लिए गूगल हिंदी इनपुट ['Google Hindi Input'] डाउनलोड करें http://www.google.com/intl/hi/inputtools/windows/

अब बात 'गूगल मानचित्र' की  :

गूगल मानचित्र /'गूगल मैप्स' पर अपने शहर/गाँव/क्षेत्र के नामों की वर्तनी कैसे सुधारें?

१. सबसे पहले सभी गूगल सेवाओं के लिए हिंदी को चुनें.
२. हिंदी को चुनते ही आपकी सभी गूगल सेवाएँ और एप्लीकेशन 'हिंदी में हो जाएँगी.
३. गूगल मैप्स खोलें, क्या आपको भारत में सभी स्थानों के नाम 'हिन्दी-अंग्रेजी' दोनों भाषाओं में दिखाई दे रहे हैं?
४. यदि हाँ तो अपने  शहर/गाँव/क्षेत्र को तलाशें.
५. क्या उस नक़्शे में आपके जाने पहचाने क्षेत्र के नाम, सड़क का नाम, मोड़ आदि के नाम की वर्तनी (स्पैलिंग) गलत है?
६. यदि हाँ तो जहाँ नाम लिखा हुआ है वहाँ कर्ज़र ले जाकर 'क्लिक' करें'.
७. बाएँ कोने में एक खोज बॉक्स खुल जाएगा 'जहाँ स्थान का नाम हिंदी में दिखेगा, अब मैप विंडो के नीचे दाहिने कोने में आपको 'समस्या की रिपोर्ट करें' पर क्लिक करें, तब एक विंडो बाएँ कोने में खुलेगी.
८. वहां सारे विकल्प हैं, वर्तनी की त्रुटि  के लिए 'नोट जोड़ें' पर क्लिक करें और लिखें " इस स्थान/मार्ग के नाम की सही वर्तनी "......" है, आपने गलत "........." लिखा है.
९. इतना लिखने के बाद 'सबमिट करें' पर क्लिक करें, बस हो गया.
१०. आपको ईमेल पर रिपोर्ट आएगी और साथ ही 'सुधार' स्वीकार हो जाने के बाद भी ईमेल आएगा.


क्या आप थोड़ा समय निकाल कर सहयोग करेंगे, मुझे विश्वास है आप निराश नहीं करेंगे.
एंड्राइड उपकरणों के लिए लैंगुएज सेटिंग्स में जाकर भाषा 'हिंदी' चुनेंगे तो ही यह हिंदी में दिखाई देगा, यदि आपके फोन में हिन्दी भाषा नहीं है तो  प्ले स्टोर से 'लोकेल सिलेक्ट(' Locale select) डाउनलोड करें. और फिर भाषा बदलें. 

बुधवार, 23 अप्रैल 2014

भारत निर्वाचन आयोग' ने अपनी वेबसाइट का मुखपृष्ठ हिंदी में शुरू कर दिया है!!

पिछले दो वर्षों के सतत अभियान और  मित्रों के सहयोग से चुनाव आयोग को मजबूर होकर अपनी हिंदी वेबसाइट आरंभ करनी पड़ी है, इसे आप केवल शुभारम्भ मान सकते हैं अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. जैसे आयोग ने केवल मुखपृष्ठ हिंदी में बनाया है.

मैंने सबसे पहले २०१२ में आर टी आई आवेदन लगाया था, तब भी आयोग राष्ट्रपति जी के आदेश का उल्लंघन मानने को तैयार नहीं था. उसके बाद हर ३-३ महीने के अंतर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय को अनुरोध से लेकर राजभाषा विभाग को शिकायतें भेजीं गयीं और  ६-६ महीने के अन्तर पर अलग-२ आर टी आई आवेदन भी जारी रहे, चार राज्यों के विधान सभा चुनाव भी निकल गए.  सफलता हाथ नहीं लगी. लोकसभा के चुनाव आए और मेरी बेचैनी बढ़ी कि क्या इन चुनावों के समय भी वेबसाइट हिंदी में नहीं बनेगी, लोकतंत्र और लोकभाषा का अपमान और जनता को जनता से जुडी जानकारी जनभाषा में नहीं मिलेगी?

ऑनलाइन अभियान फिर चला, अनेक लोगों के द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को ईमेल भेजे गए और ६वें चरण से ठीक पहले 'भारत निर्वाचन आयोग' ने अपनी वेबसाइट का मुखपृष्ठ हिंदी में शुरू कर दिया है, यह मंजिल नहीं बस एक पड़ाव है अभी तो अपनी हिंदी की मंजिल दूर है साथियों हाथ बढ़ाओ.