अनुवाद

शनिवार, 29 जून 2013

औषधि महानियंत्रक ने भारत में प्रसाधन सामग्री के पशुओं पर परीक्षण पर लगाया प्रतिबन्ध


विभिन्न पशु कल्याण संगठनों के एक गहन अभियान और माननीय सांसद श्रीमती मेनका गांधी के सहयोग एवं ऑनलाइन अभियानों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद  भारत के औषधि महानियंत्रक (औमनि)डॉ. जीएन सिंह ने घोषणा की है कि भारत में जानवरों पर सौंदर्य प्रसाधन और उनकी सामग्री का परीक्षण करने की अनुमति नहीं मिलेगी . यह  ऐतिहासिक घोषणा भारतीय मानक ब्यूरो की प्रसाधन अनुभागीय समिति की बैठक के दौरान की गईइससे पहले इस सप्ताहपेटा भारत की विज्ञान नीति सलाहकारडॉ. चैतन्य कोदुरी ने इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए डॉ. सिंह के साथ एक निजी बैठक में आग्रह किया था.

पेटा भारत के अभियान को सभी प्रमुख व्यक्तियों से समर्थन मिला. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद कार्यालय के माध्यम से सौंदर्य प्रसाधन और उनकी सामग्री के पशु परीक्षण पर प्रतिबंध लगाने के पशु कल्याण संगठनों के अनुरोध पर विचार करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से आग्रह किया था जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपने कार्यालय के माध्यम से यही मांग रखी थी.

श्री संतोष चौधरीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नव नियुक्त राज्य मंत्रीडॉ. मिर्जा महबूबजम्मू और कश्मीर सरकार के स्वास्थ्यचिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण के पूर्व कैबिनेट मंत्री और यशोधरा राजे सिंधियापूर्व पर्यटनखेल एवं युवा कल्याण मंत्री मध्य प्रदेश सरकार आदि ने सभी जानवरों पर सौंदर्य प्रसाधन और उनकी सामग्री के परीक्षण पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को मजबूत अपील भेजी थी. श्री महबूब ने जम्मू एवं कश्मीर में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया, जो एक चिकित्सक भी हैं. सांसद मेनका गांधी ने इस प्रतिबंध  को लागू करवाने के लिए काफी प्रयास किए.

बहुराष्ट्रीय कंपनियों (बराक) बॉडी शॉप और लश के साथ ही भारतीय कंपनियों ओमवेद लाइफस्टाइलशहनाज हुसैन और अन्य ने पशु कल्याण संगठनों का पक्ष सुनने के बाद प्रतिबंध के पूर्ण समर्थन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखा था. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषदजीवन विज्ञान शिक्षा और भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड, जो एक एक वैधानिक सलाहकार निकाय है,  पशुओं के वैकल्पिक प्रयोग के लिए कार्यरत महात्मा गांधी डोरेनकांप  सेंटर के अधिकारियों ने भी प्रतिबंध के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया था.

औमनि की घोषणा ऐसे समय में आई है जब यूरोपीय संघ और इजरायल ने सौंदर्य प्रसाधनों के पशुओं पर परीक्षण पर प्रतिबन्ध लगाया है,  जिसमें पशुओं पर परीक्षित किए गए सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री पर प्रतिबंध भी शामिल हैंभले ही ऐसे परीक्षण किसी भी स्थान पर किए गए हों. इसराइल ने घरेलू उत्पाद का जानवरों पर परीक्षण तो प्रतिबंधित किया ही है जानवरों पर परीक्षित घरेलू उत्पाद और अन्य सामग्री के साथ ही इस तरह के उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. घरेलू उत्पादों में क्लीनर और डिटर्जेंट में शामिल हैं.


मंगलवार, 25 जून 2013

क्या करेंगे आप जब केन्द्रीय सूचना आयोग ही हिंदी में नहीं देता कोई जवाब?

दिनांक: २३ जून 2013  

प्रति,
केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी, 
केन्द्रीय सूचना आयोग , भारत सरकार
अगस्त क्रांति भवन, भीकाजी कामा महल, नई दिल्ली - ११००६६ 

विषय: सूचना का अधिकार 2005 के अधीन सूचना प्राप्त हेतु.

महोदय,
उपर्युक्त विषयान्तर्गत निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में प्रदान करने की कृपा करें:
1)     केन्द्रीय सूचना आयोग के मुख्यालय में राजभाषा अनुपालन की क्या स्थिति है?
2)     क्या केन्द्रीय सूचना आयोग ने हिन्दी सलाहकार समिति अथवा राजभाषा कार्यान्वयन समिति गठित की है? ऐसी समिति की पिछले एक वर्ष की बैठकों का विवरण प्रदान करें.
3)     केन्द्रीय सूचना आयोग के मुख्यालय में राजभाषा अनुपालन के लिए कितने अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उनका विवरण क्या है?
4)     केन्द्रीय सूचना आयोग के सामाजिक माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, पिंटरेस्ट, ब्लॉग आदि) के आधिकारिक पतों की जानकारी दें और बताएँ कि ये किस-२ तिथि को शुरू किए गए? एवं इन पर जानकारी किस भाषा में डाली जाती है?
5)     केन्द्रीय सूचना आयोग ने अपनी मुख्य वेबसाइट एवं सीआईसी ऑनलाइन की वेबसाइट http://rti.india.gov.in/ कब (दिनांक) और किस भाषा में शुरू की गई थी?
6)     केन्द्रीय सूचना आयोग ने सीआईसी ऑनलाइन की वेबसाइट http://rti.india.gov.in/ कब (दिनांक) हिन्दी में शुरू की थी?
7)     केन्द्रीय सूचना आयोग की सीआईसी ऑनलाइन की वेबसाइट http://rti.india.gov.in/ का मुख्य बैनर अभी केवल अंग्रेजी में बनाया गया है उसे कब हिन्दी में बनाया जाएगा ?
8)     केन्द्रीय सूचना आयोग की नागरिक सेवा वेबसाइट http://www.rti.gov.in/ एवं सीआईसी ऑनलाइन की वेबसाइट http://rti.india.gov.in/ की राजभाषा में उपलब्धता, नवीनतम एवं त्रुटिविहीन जानकारी के कौन अधिकारी उत्तरदायी है, उनका नाम/पता/ईमेल सहित पूरा विवरण प्रदान करें?
9)     केन्द्रीय सूचना आयोग की मुख्य वेबसाइट http://cic.gov.in/ हिन्दी में उपलब्ध नहीं है, हिन्दी वेबसाइट कब आरंभ होगी?
10)   नागरिक सेवा वेबसाइट http://www.rti.gov.in/ का हिन्दी संस्करण आधा-अधूरा है और यह वेबसाइट समय-२ पर अद्यतन नहीं की जा रही है. कई पृष्ठों पर क्लिक करने पर अंग्रेजी वेबसाइट के पृष्ठ अथवा अंग्रेजी पीडीएफ फाइलें खुल जाती हैं, कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हिन्दी में उपलब्ध नहीं हैं, उपलब्ध हिन्दी सामग्री में वर्तनी की ढेरों त्रुटियाँ भी हैं, मुखपृष्ठ पर भी त्रुटियाँ है. इन सभी कमियों को कब तक दूर कर लिया जाएगा? इसकी क्या योजना है
11)   चूँकि हिन्दी भारत सरकार की राजभाषा है फिर भी केन्द्रीय सूचना आयोग सीआईसी ऑनलाइन की वेबसाइट http://rti.india.gov.in/ एवं http://www.rti.gov.in/ मूलरूप से अंग्रेजी में खुलती हैं नाकि हिन्दी में. ऐसा किस नियम/प्रावधान/निर्णय/आदेश के अधीन किया जा रहा है, उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
12)   नागरिक सेवा वेबसाइट http://www.rti.gov.in/ की हिन्दी वेबसाइट पर १००% सामग्री हिन्दी में कब उपलब्ध होगी?
13)   केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा हिन्दी में प्राप्त अपीलों एवं शिकायतों के निर्णय/आदेश किस भाषा में जारी किए जाते हैं?
14)   केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा पिछले एक वर्ष में आरटीआई सम्बन्धी कितने निर्णय/आदेश हिन्दी में जारी किए, विवरण दें?
15)   किस नियम/प्रावधान/अधिनियम के अनुसार १२वीं पंचवर्षीय योजना अंग्रेजी भाषा में पहले जारी की गई, उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
16)   केन्द्रीय सूचना आयोग के मुख्यालय में प्रयोग में लाये जा रहे पत्र-शीर्ष, लिफाफे, रबर की मुद्राएँ, अधिकारियों के नामपट, फाइल आवरण पर विवरण, दिशा-सूचक निर्देश (साइनेज) आदि किस भाषा में बनाये गए हैं?
17)   केन्द्रीय सूचना आयोग के मुख्यालय में प्रयोग में लाये जा रहे ऐसे पत्र-शीर्ष, लिफाफे, रबर की मुद्राएँ आदि का विवरण प्रदान करें जो केवल अंग्रेजी में हैं?
18)   केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा जारी की जाने वाली प्रेस-विज्ञप्तियाँ मूल रूप से किस भाषा में जारी की जाती हैं, इस सम्बन्ध में क्या नियम हैं?
19)   केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा पिछले एक वर्ष में कितनी प्रेस विज्ञप्तियाँ हिन्दी में जारी की गईं?
20)   केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा गत ३ वर्षों में कितने समारोह/सम्मेलन/प्रेस सम्मेलन आयोजित किए गए? इनमें से कितने कार्यक्रमों के आमंत्रण-पत्र, बैनर, पोस्टर केवल अंग्रेजी में बनाये गए?
21)   आगे यह भी बताएँ कि इनमें से कितने कार्यक्रमों में मुख्य-अतिथियों के नाम की मेज पट्टिका (टेबल नेम प्लेट) केवल अंग्रेजी में बनाई गई?
22)   केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा गत ३ वर्षों में आयोजित उन समारोह/सम्मेलन/प्रेस सम्मेलन आदि का विवरण दें जिनके आमंत्रण-पत्र, बैनर, पोस्टर, बिल्ले आदि हिन्दी अथवा द्विभाषी (हिन्दी –अंग्रेजी) में बनाये गए?
23)   केन्द्रीय सूचना आयोग  द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों के साथ प्रदान किए जाने वाले स्मृतिचिह्न (मेमेंटो) एवं प्रशस्तिपत्र/प्रमाण-पत्रों पर किस भाषा का प्रयोग किया जाता है, तत्सम्बन्धी आदेश/नियम क्या है?
24)   केन्द्रीय सूचना आयोग के अधीन/ नियंत्रण में आने वाली कितनी वेबसाइटें राजभाषा में उपलब्ध हैं? उनका पता क्या है?
25)   केन्द्रीय सूचना आयोग में कौन-२ से कार्य मूल रूप से राजभाषा में किए जाते हैं, सूचित करें?
26)   मैंने २ नवंबर २०१२ को अपने ईमेल आईडी cs.praveenjain@gmail.com से निम्नलिखित ईमेल आईडी: vijay.bhalla@nic.in, kl.das@nic.in, dhirendra.k@nic.in, tk.mohapatra@nic.in, 
dc.singh@nic.in पर केन्द्रीय सूचना आयोग की हिन्दी वेबसाइट उपलब्ध ना होने की बात उठाते हुए शिकायत की थी, समय-२ पर ६ अनुस्मारक भी भेजे, राजभाषा विभाग ने भी मेरी शिकायत को संज्ञान में लेकर आयोग को पत्र लिखा था. कृपया बताएँ कि क्या मेरा उक्त शिकायती ईमेल / अनुस्मारक एवं राजभाषा विभाग का पत्र आयोग को मिले हैं ? यदि हाँ  तो आयोग ने उस पर अब तक क्या कार्यवाही की है?
27)   आयोग में ऑनलाइन शिकायतों के निपटारे के लिए क्या नियम हैं?
28)   आरटीआई ऑनलाइन (rtionline.gov.in) वेबसाइट कब हिन्दी में शुरू की जाएगी?

आवेदक:


संलग्न: शुल्क हेतु १० रु का भाडाआ (आईपीओ)


योजना आयोग के मुख्यालय में राजभाषा अनुपालन

दिनांक: 22 जून 2013  


प्रति,केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी,
योजना आयोग, भारत सरकारकमरा नं 559, योजना भवन
संसद मार्ग, नई दिल्ली - ११०००१

विषय: सूचना का अधिकार 2005 के अधीन सूचना प्राप्त हेतु. महोदय,



उपर्युक्त विषयान्तर्गत निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में प्रदान करने की कृपा करें:

1)     योजना आयोग के मुख्यालय में राजभाषा अनुपालन की क्या स्थिति है?
2)     क्या योजना आयोग ने हिन्दी सलाहकार समिति अथवा राजभाषा कार्यान्वयन समिति गठित की है? ऐसी समिति की पिछले २ वर्ष की बैठकों का विवरण प्रदान करें.
3)     योजना आयोग के मुख्यालय में राजभाषा अनुपालन के लिए कितने हिन्दी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उनका विवरण क्या है?
4)     योजना आयोग के सामाजिक माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, पिंटरेस्ट, ब्लॉग आदि) के आधिकारिक पतों की जानकारी दें और बताएँ कि ये किस-२ तिथि को शुरू किए गए?
5)     योजना आयोग के सामाजिक माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, पिंटरेस्ट, ब्लॉग आदि) पर जानकारी किस भाषा में डाली जाती है?
6)     योजना आयोग के सामाजिक माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, पिंटरेस्ट, ब्लॉग आदि) पर हिन्दी का प्रयोग कब से आरम्भ किया जाएगा?
7)     योजना आयोग के सामाजिक माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, पिंटरेस्ट, ब्लॉग आदि) के आधिकारिक खातों पर केवल अंग्रेजी के प्रयोग का निर्णय/आदेश किसका है, तत्सम्बन्धी नियम क्या है उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
8)     योजना आयोग ने अपनी वेबसाइट कब (दिनांक) और किस भाषा में शुरू की थी?
9)     योजना आयोग ने अपनी हिन्दी वेबसाइट कब (दिनांक) शुरू की थी?
10)    योजना आयोग की मुख्य वेबसाइट की राजभाषा में उपलब्धता, नवीनतम एवं त्रुटिविहीन जानकारी के कौन अधिकारी उत्तरदायी है, उनका नाम/पता/ईमेल सहित पूरा विवरण प्रदान करें?
11)    योजना आयोग की मुख्य हिन्दी वेबसाइट आधी-अधूरी है और समय-२ पर अद्यतन नहीं की जा रही है. कई पृष्ठों पर क्लिक करने पर अंग्रेजी वेबसाइट के पृष्ठ अथवा अंग्रेजी पीडीएफ फाइलें खुल जाती हैं, कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हिन्दी में उपलब्ध नहीं हैं, उपलब्ध हिन्दी सामग्री में वर्तनी की ढेरों त्रुटियाँ भी हैं, मुखपृष्ठ पर भी त्रुटियाँ है. इन सभी कमियों को कब तक दूर कर लिया जाएगा? इसकी क्या योजना है?
12)    चूँकि हिन्दी भारत सरकार की राजभाषा है फिर भी योजना आयोग की वेबसाइट मूलरूप से अंग्रेजी में खुलती है. ऐसा किस नियम/प्रावधान/निर्णय/आदेश के अधीन किया जा रहा है, उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
13)    हिन्दी वेबसाइट पर १००% सामग्री हिन्दी में कब उपलब्ध होगी?
14)    योजना आयोग द्वारा संचालित सभी वेबसाइटों के नाम/पते क्या हैं ? और इनमें से कौन-२ सी वेबसाइट हिन्दी में उपलब्ध हैं तथा कौन सी वेबसाइट केवल अंग्रेजी में?
15)    योजना आयोग ने १२वीं पंचवर्षीय योजना का मसौदा किस दिन और किस भाषा में प्रकाशित किया था, तिथि सूचित करें?
16)    योजना आयोग की १२वीं पंचवर्षीय योजना का मसौदा हिन्दी में कब उपलब्ध होगा, तिथि सूचित करें?
17)    किस नियम/प्रावधान/अधिनियम के अनुसार १२वीं पंचवर्षीय योजना अंग्रेजी भाषा में पहले जारी की गई, उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
18)    योजना आयोग के मुख्यालय में प्रयोग में लाये जा रहे पत्र-शीर्ष, लिफाफे, रबर की मुद्राएँ, अधिकारियों के नामपट, फाइल आवरण पर विवरण, दिशा-सूचक निर्देश (साइनेज) आदि किस भाषा में बनाये गए हैं?
19)    योजना आयोग के मुख्यालय में प्रयोग में लाये जा रहे ऐसे पत्र-शीर्ष, लिफाफे, रबर की मुद्राएँ, अधिकारियों के नामपट, फाइल, दिशासूचक-निर्देश (साइनेज) आदि का विवरण प्रदान करें जो केवल अंग्रेजी में हैं?
20)    योजना आयोग द्वारा जारी की जाने वाली प्रेस-विज्ञप्तियाँ मूल रूप से किस भाषा में जारी की जाती हैं, इस सम्बन्ध में क्या नियम हैं?
21)    योजना आयोग द्वारा पिछले एक वर्ष में कितनी प्रेस विज्ञप्तियाँ हिन्दी में जारी की गईं?
22)    योजना आयोग द्वारा गत ३ वर्षों में कितने समारोह/सम्मेलन/प्रेस सम्मेलन आयोजित किए गए? इनमें से कितने कार्यक्रमों के आमंत्रण-पत्र, बैनर, पोस्टर केवल अंग्रेजी में बनाये गए?
23)    आगे यह भी बताएँ कि इनमें से कितने कार्यक्रमों में मुख्य-अतिथियों के नाम की मेज पट्टिका (टेबल नेम प्लेट) केवल अंग्रेजी में बनाई गई?
24)    योजना आयोग द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों के साथ प्रदान किए जाने वाले स्मृतिचिह्न (मेमेंटो) एवं प्रशस्तिपत्र/प्रमाण-पत्रों पर किस भाषा का प्रयोग किया जाता है, तत्सम्बन्धी आदेश/नियम क्या है?
25)    योजना आयोग के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत निकायों की सूची प्रदान करें.
26)    योजना आयोग के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत निकायों में राजभाषा अनुपालन की क्या स्थिति है?
27)    योजना आयोग के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत कितने निकायों की वेबसाइटें राजभाषा में उपलब्ध हैं? उनका पता क्या है?
28)    जिन निकायों की वेबसाइटें हिन्दी में उपलब्ध नहीं हैं? उनकी हिन्दी वेबसाइटें कब आरंभ की जाएँगी, उसकी क्या योजना है?
29)    १२वीं पंचवर्षीय योजना में हिन्दी के विकास और प्रसार के लिए कितनी धनराशि आबंटित की गई है?
30)    योजना आयोग में कौन-२ से कार्य मूल रूप से राजभाषा में किए जाते हैं, सूचित करें?
31)    डाटा पोर्टल हिन्दी में कब उपलब्ध होगा, उसकी योजना क्या है?  
संलग्न: शुल्क हेतु १० रु का भाडाआ (आईपीओ)  


गुरुवार, 20 जून 2013

फैशन मॉडलों की अश्लील फोटोग्राफी एवं फोटोग्राफी के वीडियो का यूट्यूब एवं अन्य ऑनलाइन वीडियो वेबसाइटों पर प्रसारण

१७ जून २०१३

प्रति,
केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
ए-विंगशास्त्री भवननई दिल्ली – ११०००१

विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के अधीन सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय/महोदया,
कृपया निम्नलिखित सूचनाएँ भारत की राजभाषा में प्रदान करने की कृपा करें:

भारत में इंटरनेट का आगमनफिल्मों/टीवी पर बढ़ती अश्लीलतादेह-प्रदर्शनविदेश से आयातित अश्लील सीडी और गंदे साहित्य का खुलेआम विक्रय होने से भारतीय संस्कृति और संस्कारों का सफाया किया जा रहा हैमहिलाओं और बच्चों के विरुद्ध यौन-अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. जगह-जगह खुलती शराब की दुकानों ने भी आग में घी का काम किया है. दिल्ली में रविवार, १६ दिसंबर २०१२ की  रात चलती बस में हुए एक मासूम युवती के सामूहिक बलात्कार ने सम्पूर्ण भारतवर्ष को झकझोर दिया. हर कोई गुस्से में था और बलात्कारियों को कड़े दण्ड की माँग कर रहा था. बलात्कारियों को कड़ी-से कड़ी सजा तो मिलनी ही चाहिए पर साथ ही बलात्कार जैसे अपराधों को बढ़ाने वाले कारणों पर भी कठोर अंकुश लगाना सरकार का काम है.

प्रश्न  १: कृपया बताएँ कि सरकार द्वारा निम्नलिखित के लिए क्या नियमकानून और दिशा-निर्देश बनाए गए हैं:
(क). टीवी कार्यक्रमों/ धारावाहिकों/फिल्मों में बलात्कार के दृश्यसेक्स एवं अश्लील सामग्री तथा अश्लील विज्ञापनमध्यरात्रि में अर्धनग्न माडलों द्वारा टीवी पर टीवी शॉपिंग विज्ञापन
(ख). देश के प्रमुख समाचार-पत्रों एवं समाचार चैनलों की वेबसाइटों पर माडलोंहीरोइनों के अश्लील चित्र तथा अश्लील ख़बरों का निरंतर प्रकाशन
(ग).   कतिपय भारतीय माडलों द्वारा अपनी अश्लील वेबसाइटों का खुला प्रचार और प्रदर्शन
(घ).   वयस्क फिल्मों की सीडी/कैसेट आदि की खुले बाजारस्टेशनोंबस अड्डों आदि पर बिक्री
(ङ).  पॉर्न फ़िल्म में काम करने वाले कलाकारों द्वारा भारत की फिल्मों और धारावाहिकों में काम करना, [ये सभी कलाकार भारत में पॉर्न को बढ़ावा दे रहे हैं]
(च).  पोर्न वेबसाइटपॉर्न फिल्म के भारत में प्रदर्शन की अनुमति
(छ).  अख़बारों में अश्लील चित्रों एवं अश्लील सामग्री के प्रकाशन के नियम
(ज).  फैशनजीवनशैली एवं पर्यटन आदि से संबंधित टीवी चैनलों पर अश्लील/सेक्स  सामग्री का प्रदर्शन
(झ).  फैशन मॉडलों की अश्लील फोटोग्राफी एवं फोटोग्राफी के वीडियो का यूट्यूब एवं अन्य ऑनलाइन वीडियो वेबसाइटों पर प्रसारण
(ञ).  पॉर्न सामग्री वाली अश्लील पुस्तकों और पत्रिकाओं का प्रकाशन एवं बिक्री
(ट).    फैशनजीवनशैलीपर्यटन एवं फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी पत्रिकाओं में अश्लील/सेक्स सामग्री (अभिनेत्रियों/मॉडलों के अश्लील चित्र और पाठ्य सामग्री)
(ठ).   फिल्मों और धारावाहिकों में सेक्स का चित्रणशराब एवं शराबखोरी का प्रदर्शन एवं प्रचार  
प्रश्न २: मंत्रालय ने प्रश्न १ के (क) से (ठ) तक में बताई गई गतिविधियों को रोकने एवं इनपर नियंत्रण करने के लिए गत ३ वर्षों में क्या कदम उठाए हैं?
प्रश्न ३: देश के प्रमुख समाचार-पत्रों एवं समाचार चैनलों की वेबसाइटों पर माडलोंहीरोइनों के अश्लील चित्र तथा अश्लील ख़बरों के निरंतर प्रकाशन के विरुद्ध मंत्रालय ने किस-२ अखबार/चैनल के विरुद्ध कार्यवाही की है?

आवेदक: 

आवेदन शुल्क के रूप में १० रुपये का ‘लेखाधिकारीसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ के नाम देय भारतीय पोस्टल ऑर्डर संलग्न है. 

सूचना प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी से प्रश्न

प्रति,
केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी, 
सूचना प्रसारण मंत्रालय (सूप्रम)
कमरा नं. ६५३, शास्त्री भवननई दिल्ली – ११०००१

विषय: सूचना का अधिकार 2005 के अधीन सूचना प्राप्त हेतु.

महोदय,
उपर्युक्त विषयान्तर्गत निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी में प्रदान करने की कृपा करें, सूप्रम से आशय सूचना प्रसारण मंत्रालय से है :
1)     सूप्रम के मुख्यालय में राजभाषा अनुपालन की क्या स्थिति है?
2)     क्या सूप्रम ने हिन्दी सलाहकार समिति अथवा राजभाषा कार्यान्वयन समिति गठित की है? ऐसी समिति की पिछले २ वर्ष की बैठकों का विवरण प्रदान करें.
3)     सूप्रम के मुख्यालय में राजभाषा अनुपालन के लिए कितने हिन्दी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं उनका विवरण क्या है?
4)     सूप्रम के सामाजिक माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक आदि) के आधिकारिक पतों की जानकारी दें, इन पर हिन्दी का प्रयोग कब से आरम्भ किया जाएगा? केवल अंग्रेजी के प्रयोग का निर्णय/आदेश किसका है उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
5)     सूप्रम की मुख्य वेबसाइट की राजभाषा में उपलब्धता, नवीनतम एवं त्रुटिविहीन जानकारी के कौन अधिकारी उत्तरदायी है, उनका नाम/पता/ईमेल सहित पूरा विवरण प्रदान करें?
6)     सूप्रम की मुख्य हिन्दी वेबसाइट पर अभी कई पृष्ठ हिन्दी में उपलब्ध नहीं हैं, उसपर उपलब्ध हिन्दी सामग्री में वर्तनी की ढेरों त्रुटियाँ भी हैं, मुखपृष्ठ पर भी त्रुटियाँ है. इन सभी कमियों को कब तक दूर कर लिया जाएगा? इसकी क्या योजना है
7)     सूप्रम की मुख्य वेबसाइट के मुखपृष्ठ पर केवल अंग्रेजी में Welcome to Ministry of Information & Broadcasting लिखा है उसके आगे/ऊपर “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर स्वागत है” कब लिखा जाएगा?
8)     सूप्रम के मुख्यालय में प्रयोग में लाये जा रहे पत्र-शीर्ष, लिफाफे, रबर की मुद्राएँ, अधिकारियों के नामपट, फाइल आवरण पर विवरण, दिशा-सूचक निर्देश (साइनेज) आदि किस भाषा में बनाये गए हैं?
9)     सूप्रम के मुख्यालय में प्रयोग में लाये जा रहे ऐसे पत्र-शीर्ष, लिफाफे, रबर की मुद्राएँ, अधिकारियों के नामपट, फाइल, दिशासूचक-निर्देश (साइनेज) आदि का विवरण प्रदान करें जो केवल अंग्रेजी में हैं?
10)   सूप्रम द्वारा जारी की जाने वाली प्रेस-विज्ञप्तियाँ मूल रूप से किस भाषा में जारी की जाती हैं, इस सम्बन्ध में क्या नियम हैं?
11)   सूप्रम द्वारा गत ३ वर्षों में कितने समारोह/सम्मेलन/प्रेस सम्मेलन आयोजित किए गए? इनमें से कितने कार्यक्रमों के आमंत्रण-पत्र, बैनर, पोस्टर केवल अंग्रेजी में बनाये गए?
12)   आगे यह भी बताएँ कि  इनमें से कितने कार्यक्रमों में मुख्य-अतिथियों के नाम की मेज पट्टिका (टेबल नेम प्लेट) केवल अंग्रेजी में बनाई गई?
13)   भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ प्रदान किए जाने वाले स्मृतिचिह्न (मेमेंटो) एवं प्रशस्तिपत्र पर किस भाषा का प्रयोग किया जाता है, तत्सम्बन्धी आदेश/नियम क्या है?
14)   सूप्रम के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत निकायों की सूची प्रदान करें.
15)   सूप्रम के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत निकायों में राजभाषा अनुपालन की क्या स्थिति है?
16)   सूप्रम के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत कितने निकायों की वेबसाइटें राजभाषा में उपलब्ध हैं? उनका पता क्या है?
17)   जिन निकायों की वेबसाइटें हिन्दी में उपलब्ध नहीं हैं?  उनकी हिन्दी वेबसाइटें कब आरंभ की जाएँगी, उसकी क्या योजना है?
18)   भारत में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों एवं उनके प्रोमोज़ के नाम/शीर्षक एवं फिल्म/प्रोमोज़  के आरम्भ और अंत में (कलाकारों/गायकों के नाम/फिल्म निर्माण टीम आदि के नाम) जो कुछ भी स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई देता है, उस सम्बन्ध में क्या नियम है? जैसे ऐसे शीर्षक/नाम एवं अन्य विवरण किस भाषा और लिपि में प्रदर्शित किए जाने चाहिए
[सूप्रम अविलम्ब ऐसा नियम बनाए कि भारत में प्रदर्शित/उद्घाटित/रिलीज़ होने वाली फ़िल्में जिस भाषा की होंगी उसके नाम /शीर्षक और फिल्म के आरम्भ, अंत और फिल्म के दौरान एवं /उनके प्रोमोज़ में जो कुछ भी स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई देता है, वह उसी भाषा में लिखा/टाइप किया होना अनिवार्य होगा जिस भाषा की वह फिल्म है. जैसे गुजराती अथवा तमिल भाषा की फिल्म में स्क्रीन पर लिखा हुआ सबकुछ गुजराती और तमिल में हो. यदि तमिल फिल्म का नाम अंग्रेजी में है तो भी उसे तमिल की लिपि में प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य किया जाना चाहिए. फिल्म निर्माता फिल्म की मूल भाषा से इतर अन्य किसी भी वैकल्पिक भाषा (अंग्रेजी सहित) प्रयोग करना चाहे तो उसे इसकी छूट दी जाए परन्तु जिस भाषा की फिल्म है उसके सभी विवरण (टाइटल्स) उसी भाषा में लिखना अनिवार्य किया जाए]

19)   भारत में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों/वृत्तचित्र/धारावाहिक/टीवी शो/ कार्यक्रमों के पोस्टर/सीडी एवं कैसेट के आवरण/वेबसाइट आदि किस भाषा में बनाये जाने चाहिए, उस सम्बन्ध में क्या नियम हैं
[जैसे गुजराती अथवा तमिल भाषा की फिल्म के पोस्टर/सीडी एवं कैसेट के आवरण/वेबसाइट आदि में गुजराती और तमिल प्रयोग करना अनिवार्य किया जाए. फिल्म निर्माता फिल्म की मूल भाषा से इतर अन्य कोई वैकल्पिक भाषा (अंग्रेजी अथवा हिन्दी) का प्रयोग करना चाहे तो उसे इसकी छूट दी जाए परन्तु जिस भाषा की फिल्म है उसका प्रयोग और उसको प्राथमिकता देना अनिवार्य किया जाए]

20)   भारत सरकार द्वारा मान्य/पंजीकृत सभी टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले सभी वृत्तचित्र/धारावाहिक/टीवी शो/ कार्यक्रमों/ समाचार अंकों (बुलेटिनों) के नाम/शीर्षक एवं कार्यक्रम आदि के आरम्भ और अंत में (कलाकारों/गायकों के नाम/कार्यक्रम निर्माण टीम आदि के नाम) जो कुछ भी स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई देता है, उस सम्बन्ध में क्या नियम है? जैसे ऐसे शीर्षक/नाम एवं अन्य विवरण किस भाषा और लिपि में प्रदर्शित किए जाने चाहिए?
[जैसे गुजराती अथवा तमिल भाषा के सभी वृत्तचित्र/धारावाहिक/टीवी शो/ कार्यक्रमों/ समाचार अंकों (बुलेटिनों) के नाम/शीर्षक एवं कार्यक्रम आदि के आरम्भ और अंत में (कलाकारों/गायकों के नाम/कार्यक्रम निर्माण टीम आदि के नाम) जो कुछ भी स्क्रीन पर दिखाई देता है उसमें गुजराती और तमिल प्रयोग करना अनिवार्य किया जाए. वृत्तचित्र/धारावाहिक/टीवी शो/ कार्यक्रमों/ समाचार अंकों (बुलेटिनों)के निर्माता मूल भाषा से इतर अन्य कोई वैकल्पिक भाषा का प्रयोग करना चाहे तो उसे इसकी छूट दी जाए परन्तु जिस भाषा का वृत्तचित्र/धारावाहिक/टीवी शो/ कार्यक्रमों/ समाचार अंक (बुलेटिन) है उसका प्रयोग और उसको प्राथमिकता देना अनिवार्य किया जाए]

21)   भारत सरकार द्वारा मान्य/पंजीकृत सभी टीवी चैनलों द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट बनाये जाने के सम्बन्ध में क्या नियम हैं और ऐसी वेबसाइट किस भाषा में बनाई जानी चाहिए?
22)   हर वर्ष भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) के आयोजन में हर स्तर पर भारत की राजभाषा की घोर उपेक्षा की जाती है और राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का खुला उल्लंघन होता है. उल्लंघन की बानगी कुछ इस प्रकार है : (क) समारोह के बैनर, पोस्टर, हस्त-पुस्तिकाएँ, सूची-पत्र (कैटलाग) केवल अंग्रेजी में छापे जाते हैं जबकि इन्हें अनिवार्य रूप से हिन्दी-अंग्रेजी दोनों में  होना चाहिए. (ख). समारोह का प्रतीकचिह्न  भी केवल अंग्रेजी में जारी किया जाता गया है और वर्षों से ऐसा हो रहा है. (ग) समारोह की वेबसाइट की वेबसाइट भी केवल अंग्रेजी में बनायी है. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन में राजभाषा के अनुपालन की जिम्मेदारी किस अधिकारी की होती है उसका नाम, पदनाम, पता, फैक्स नम्बर एवं ईमेल आईडी क्या है
23)   भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का प्रतीकचिह्न किस नियम के अन्तर्गत केवल अंग्रेजी में बनाया गया है उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ki hindi website kab banegi?
24)   भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एवं इसी तरह के भारत में आयोज्य अन्य अन्तराष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन में राजभाषा के अनुपालन के लिए मंत्रालय ने पिछले ३ वर्षों में क्या कदम उठाए हैं?
25)   ४४वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस वर्ष दिनांक: २० से ३० नवंबर २०१३ के बीच आयोजित होगा उसमें राजभाषा के अनुपालन और हिन्दी के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय क्या कदम उठा रहा है? उसकी क्या योजना है
26)   क्या इस वर्ष ४४वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रयोग होने वाले/जारी होने वाले सभी आमंत्रण-पत्र/बैनर/पोस्टर/सूची-पत्र(फिल्म-कैटलाग) आदि हिन्दी को प्राथमिकता देते हुए द्विभाषी बनाए जाएँगे? इस सम्बन्ध में मंत्रालय ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की आयोजन समिति को क्या निर्देश दिए हैं?
आवेदक:


संलग्न: शुल्क हेतु १० रु का भाडाआ (आईपीओ)

सूप्रम से प्राप्त उत्तर यहाँ देखें: http://hamaribhasha2050.blogspot.in/2013/07/blog-post_18.html