अनुवाद

शुक्रवार, 31 मई 2013

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की आयोजन समिति द्वारा राजभाषा अधिनियम का निरंतर उल्लंघन की शिकायत

प्रति,
श्री मनीष तिवारी 
माननीय राज्यमंत्री, 
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, 
नई दिल्ली 

विषय: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की आयोजन समिति द्वारा राजभाषा अधिनियम का निरंतर उल्लंघन की शिकायत

माननीय महोदय,

हर वर्ष भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) के आयोजन में हर स्तर पर भारत की राजभाषा की घोर उपेक्षा की जाती है और राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का खुला उल्लंघन होता है. उल्लंघन की बानगी कुछ इस प्रकार है : (क) समारोह के बैनर, पोस्टर, हस्त-पुस्तिकाएँ, सूची-पत्र (कैटलाग) केवल अंग्रेजी में छापे जाते हैं जबकि इन्हें अनिवार्य रूप से हिन्दी-अंग्रेजी दोनों में  होना चाहिए. (ख). समारोह का प्रतीकचिह्न  भी केवल अंग्रेजी में जारी किया जाता गया है और वर्षों से ऐसा हो रहा है. (ग) समारोह की वेबसाइट भी केवल अंग्रेजी में बनायी है. 

मैं पिछले ६ माह से आयोजन समिति के पदाधिकारियों को (इन ईमेल्स पर : iffifilms@gmail.comrikkykhan@yahoo.com, Tanu Rai <dff.tanurai@gmail.com>, Tanu Rai <entry4panorama@gmail.com>, ddpk-iffi@nic.in,iffiprogrammes@gmail.comलिख रहा हूँ , कई बार अनुस्मारक भी भेजे परन्तु आज तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है. इस ईमेल के साथ सभी ईमेल और अनुस्मारक जुड़े हुए है जो आयोजन अधिकारियों को भेजे गए.

मेरी शिकायत पर राजभाषा विभाग ने भी दिसंबर २०१२ में पत्र लिखा था उसका उत्तर भी इन्होंने ने नहीं दिया इसलिए आज आप को कष्ट दे रहा हूँ. आप मंत्रालय की मुखिया हैं इसलिए आपके एक निर्देश पर कार्यवाही हो सकती है. 

आपसे विनम्र अनुरोध है कि आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में सभी बैनर-पोस्टर, हस्त-पुस्तिकाएँ, सूची-पत्र (कैटलाग) आदि में अंग्रेजी के साथ हिन्दी को अंग्रेजी के ऊपर प्राथमिकता देते हुए शामिल करने के निर्देश जारी करें. 

आगामी आयोजनों में संविधान के अनुच्छेद 343-351 तथा राजभाषा अधिनियम 1963 एवं भारत की राजभाषा नीति का ऐसा उल्लंघन ना हो इसके लिए कड़े निर्देश दें तथा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की वेबसाइट हिन्दी में उपलब्ध करवाएँ.

मुझे आशा ही नहीं वरन पूरा विश्वास है आप इस पर शीघ्र कार्यवाही करेंगे क्योंकि प्रश्न भारत की राजभाषा और जनभाषा 'हिन्दी' के अनुपालन का है.

आपके सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा में 

धन्यवाद सहित, 


प्रवीण जैन