अनुवाद

शुक्रवार, 30 मई 2014

यदि आप सांसद हैं तो ध्यान दें, आपनेवोट भारतीय भाषा में मांगे थे; अब शपथ भी लीजिए!

आदरणीय

दिनांक ४ एवं ५ जून २०१४ को नई संसद के सभी सांसद शपथ ग्रहण करेंगे। कितना अच्‍छा हो यदि इस बार सभी सांसद हिन्दीतमिल, कन्नड़, मराठी, संस्‍कृत या किसी भारतीय भाषा में शपथ ग्रहण करें। यदि उनका मतदाता चाहेगा तो वे ऐसा अवश्‍य करेंगे। नीचे अनुरोध पत्र के दो प्रारूप अंकित हैं। कृपया इन्‍हें आप स्‍वयं भी भेजें और अधिक से अधिक लोगों को भेजने के लिए प्रेरित भी करें। ध्‍यान रखें हमारे पास अपनी बात अपने जन प्रतिनिधि तक पहुंचाने के लिए समय बहुत कम है मात्र  २ जून २०१४ तक। 

प्रारूप १

सेवा में
श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी,
माननीय प्रधान मंत्रीभारत सरकार,
प्रधानमंत्री कार्यालय,  दक्षिणी खण्ड,  नई दिल्ली

विषय: सांसदों को शपथ केवल भारतीय भाषाओं में दिलाए जाने हेतु अनुरोध 

महोदय,  

कृपया इस बार सभी सांसदों को हिन्दीसंस्‍कृततमिलकन्नडतेलुगूबंगाली अथवा किसी अन्य भारतीय भाषा में ही शपथ लेने के लिए प्रेरित कीजिए। साथ ही भाजपा के सभी सांसदों को स्पष्ट निर्देश बिना विलम्ब के जारी करवाने की कृपा करेंहमें आपसे बहुत आशाएँ  हैंआप भारत का गौरव लौटाएँगे । 

अब समय आ गया है जब भारतभारत सरकार और भारतीय संसद अंग्रेजी की अंतहीन गुलामी से मुक्त हो। यह महान कार्य केवल आपके निमित्त से ही हो सकता है।  

निवेदक


टिप्पण:- इस प्रारूप में निवेदक के बाद अपना नाम एवं पता अंकित कर pmosb@gov.in,publicwing.pmo@gov.in पर प्रेषित करें। तत्‍काल असर होगा।


प्रारूप २

माननी़य सासंद  महोदय,  
कृपया  इस  बार  सांसद पद की शपथ  हिन्दी अथवा अपनी मातृभाषा में ही ग्रहण करॆं, ऐसा हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है। अब समय आ गया है जब भारतभारत सरकार और भारतीय संसद अंग्रेजी की अंतहीन गुलामी से मुक्त हो और आप इस महान कार्य में सहभागी बनें 


निवेदक
-------------------------

टिप्पण :-
यह प्रारूप व्‍यक्‍गित रूप से सभी सांसदों के लिए है, इसे आप कई तरीकों से सांसदों तक पहुंचा सकते हैं.
जैसे :
१)समक्ष भेंट कर (सर्वोत्तम तरीका)
२)यदि आपके पास सांसद महोदय का कोई ईमेल पता हो तो उस पर भेज दें लेकिन सामान्‍यत: ये लोग स्‍वयं मेल देख नहीं पाते हैं।
३)इंटरनेट पर उपलब्‍ध सांसद के ट्विटर, फेसबुक पेज के माध्‍यम से।
४) अपने सांसद का ईमेल/मोबाइल आदि आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ‘शपथ-पत्र’ लिंक से प्राप्त कर सकते हैं: