सचिव,
भारतीय विधि आयोग,
हिंदुस्तान टाइम्स हाउस,
14वां तल, कस्तूरबा गांधी मार्ग,
नई दिल्ली-110001
विषय: चुनाव सुधार सम्बन्धी परामर्श पत्र अविलम्ब राजभाषा में उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन
महोदय,
आज ही समाचार पढ़ा कि भारतीय विधि आयोग चुनाव सुधारों पर आम जनता से सुझाव आमंत्रित कर रहा है जो एक बढ़िया पहल है पर जैसे ही आयोग की वेबसाइट से परामर्श पत्र डाउनलोड किया निराशा हाथ लगी पूरा परामर्श पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में है.
चूँकि चुनाव सुधार भारत के प्रत्येक नागरिक से जुड़ा विषय है. भारत की राजभाषा तथा भारत के ६० करोड़ लोगों की मातृभाषा भी हिन्दी है और जनगणना के आंकड़ों के अनुसार लगभग देश के २५-३० करोड़ लोग हिन्दी का प्रयोग दूसरी भाषा के रूप में करते हैं, जबकि अंग्रेजी समझने वाले देश में केवल ३% भारतीय हैं. ऐसे में केवल अंग्रेजी में परामर्श-पत्र जारी होने से गिने चुने लोग ही इस प्रक्रिया में भाग ले पाएँगे और प्रक्रिया का उद्देश्य अधूरा रह जाएगा. जो लोग अंग्रेजी नहीं जानते वे अपने समुचित सुझाव देने से वंचित रह जाएँगे इसलिए मैं अनुरोध करूँगा कि आम जनता की बेहतर भागीदारी के लिए सुझाव भेजने की अंतिम तिथि को उस तिथि से गिना जाए जिस दिन आयोग परामर्श पत्र एवं अन्य जानकारी राजभाषा में अपनी वेबसाइट एवं अन्य संबंधित माध्यमों पर उपलब्ध करवा दे.
आप से अनुरोध है कि आम जनता के हित में शीघ्र निर्णय लेते हुए चुनाव सुधार से संबंधित परामर्श-पत्र एवं अन्य सामग्री हिन्दी में उपलब्ध करवाई जाए एवं सुझाव भेजने की तिथि को आगे बढ़ाया जाये ताकि अधिक से अधिक भारतीय नागरिक इसमें भागीदारी कर सकें.
शीघ्र कार्यवाही एवं सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा में,
सादर