दिनांक: 22 जून 2013
प्रति,केन्द्रीय
लोक सूचना अधिकारी,
योजना
आयोग, भारत सरकारकमरा नं 559, योजना भवन
संसद मार्ग, नई दिल्ली - ११०००१
विषय: सूचना का अधिकार 2005 के अधीन सूचना
प्राप्त हेतु. महोदय,
उपर्युक्त विषयान्तर्गत निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर
हिन्दी में प्रदान करने की कृपा करें:
1)
योजना आयोग के मुख्यालय में राजभाषा अनुपालन की क्या
स्थिति है?
2)
क्या योजना आयोग ने हिन्दी सलाहकार समिति अथवा
राजभाषा कार्यान्वयन समिति गठित की है? ऐसी समिति की पिछले २ वर्ष की बैठकों
का विवरण प्रदान करें.
4)
योजना आयोग के सामाजिक माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, पिंटरेस्ट, ब्लॉग आदि)
के आधिकारिक पतों की जानकारी दें और बताएँ कि ये किस-२ तिथि को शुरू किए गए?
7)
योजना आयोग के सामाजिक माध्यमों (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, पिंटरेस्ट, ब्लॉग आदि)
के आधिकारिक खातों पर केवल अंग्रेजी के प्रयोग का निर्णय/आदेश किसका है,
तत्सम्बन्धी नियम क्या है उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
9)
योजना आयोग ने अपनी हिन्दी वेबसाइट कब (दिनांक) शुरू
की थी?
10)
योजना आयोग की मुख्य वेबसाइट की राजभाषा में उपलब्धता, नवीनतम एवं
त्रुटिविहीन जानकारी के कौन अधिकारी उत्तरदायी है, उनका
नाम/पता/ईमेल सहित पूरा विवरण प्रदान करें?
11)
योजना आयोग की मुख्य हिन्दी वेबसाइट आधी-अधूरी है और
समय-२ पर अद्यतन नहीं की जा रही है. कई पृष्ठों पर क्लिक करने पर अंग्रेजी वेबसाइट
के पृष्ठ अथवा अंग्रेजी पीडीएफ फाइलें खुल जाती हैं, कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ
हिन्दी में उपलब्ध नहीं हैं, उपलब्ध हिन्दी सामग्री में वर्तनी की ढेरों त्रुटियाँ
भी हैं, मुखपृष्ठ पर भी त्रुटियाँ है. इन सभी कमियों को कब तक दूर कर लिया जाएगा? इसकी
क्या योजना है?
12)
चूँकि हिन्दी भारत सरकार की राजभाषा है फिर भी योजना
आयोग की वेबसाइट मूलरूप से अंग्रेजी में खुलती है. ऐसा किस
नियम/प्रावधान/निर्णय/आदेश के अधीन किया जा रहा है, उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
13)
हिन्दी वेबसाइट पर १००% सामग्री हिन्दी में कब उपलब्ध
होगी?
14)
योजना आयोग द्वारा संचालित सभी वेबसाइटों के नाम/पते
क्या हैं ? और इनमें से कौन-२ सी वेबसाइट हिन्दी में उपलब्ध हैं तथा कौन सी
वेबसाइट केवल अंग्रेजी में?
15)
योजना आयोग ने १२वीं पंचवर्षीय योजना का मसौदा किस
दिन और किस भाषा में प्रकाशित किया था, तिथि सूचित करें?
16)
योजना आयोग की १२वीं पंचवर्षीय योजना का मसौदा हिन्दी
में कब उपलब्ध होगा, तिथि सूचित करें?
17)
किस नियम/प्रावधान/अधिनियम के अनुसार १२वीं पंचवर्षीय
योजना अंग्रेजी भाषा में पहले जारी की गई, उसकी प्रति उपलब्ध करवाएँ?
18)
योजना आयोग के मुख्यालय में प्रयोग में लाये जा रहे
पत्र-शीर्ष, लिफाफे, रबर की मुद्राएँ, अधिकारियों
के नामपट, फाइल आवरण पर विवरण, दिशा-सूचक
निर्देश (साइनेज) आदि किस भाषा में बनाये गए हैं?
19)
योजना आयोग के मुख्यालय में प्रयोग में लाये जा रहे
ऐसे पत्र-शीर्ष, लिफाफे, रबर की मुद्राएँ, अधिकारियों
के नामपट, फाइल, दिशासूचक-निर्देश (साइनेज)
आदि का विवरण प्रदान करें जो केवल अंग्रेजी में हैं?
20)
योजना आयोग द्वारा जारी की जाने वाली
प्रेस-विज्ञप्तियाँ मूल रूप से किस भाषा में जारी की जाती हैं, इस सम्बन्ध में
क्या नियम हैं?
21)
योजना आयोग द्वारा पिछले एक वर्ष में कितनी प्रेस
विज्ञप्तियाँ हिन्दी में जारी की गईं?
22)
योजना आयोग द्वारा गत ३ वर्षों में कितने
समारोह/सम्मेलन/प्रेस सम्मेलन आयोजित किए गए? इनमें से कितने कार्यक्रमों के आमंत्रण-पत्र,
बैनर, पोस्टर केवल अंग्रेजी में बनाये गए?
23)
आगे यह भी बताएँ कि इनमें से कितने कार्यक्रमों में
मुख्य-अतिथियों के नाम की मेज पट्टिका (टेबल नेम प्लेट) केवल अंग्रेजी में बनाई गई?
24)
योजना आयोग द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों
के साथ प्रदान किए जाने वाले स्मृतिचिह्न (मेमेंटो) एवं प्रशस्तिपत्र/प्रमाण-पत्रों
पर किस भाषा का प्रयोग किया जाता है, तत्सम्बन्धी आदेश/नियम क्या है?
25)
योजना आयोग के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत निकायों की
सूची प्रदान करें.
26)
योजना आयोग के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत निकायों में राजभाषा
अनुपालन की क्या स्थिति है?
27)
योजना आयोग के अधीन/ नियंत्रण में कार्यरत कितने
निकायों की वेबसाइटें राजभाषा में उपलब्ध हैं? उनका पता क्या है?
28)
जिन निकायों की वेबसाइटें हिन्दी में उपलब्ध नहीं हैं? उनकी हिन्दी
वेबसाइटें कब आरंभ की जाएँगी, उसकी क्या योजना है?
29)
१२वीं पंचवर्षीय योजना में हिन्दी के विकास और प्रसार
के लिए कितनी धनराशि आबंटित की गई है?
30)
योजना आयोग में कौन-२ से कार्य मूल रूप से राजभाषा
में किए जाते हैं, सूचित करें?
31)
डाटा पोर्टल हिन्दी में कब उपलब्ध होगा, उसकी योजना
क्या है?
संलग्न: शुल्क हेतु १०
रु का भाडाआ (आईपीओ)