अनुवाद

शुक्रवार, 15 अगस्त 2014

स्टेट बैंक कहीं भी: स्टेट बैंक का हिन्दी मोबाइल एप

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं को #हिन्दी सहित सभी #भारतीय भाषाओं में शुरू करवाने के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी है उसी कड़ी में इसे आप एक सफलता मान सकते हैं. अब स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले लोग अधिक से अधिक इसे डाउनलोड करें और स्टेट बैंक को सुझाव भेजें ताकि इन सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके.

१२ अगस्त २०१२ से देश के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक  '#भारतीयस्टेटबैंक' ने मार्च २०१४ में अंग्रेजी में आरम्भ किए गए मोबाइल अनुप्रयोग जिसे आमतौर पर अंग्रेजी में एप्लीकेशन कहा जाता है, का हिन्दी संस्करण शुरू किया है. 

इस #हिन्दी अनुप्रयोग में अनेक विशेषताएँ हैं जैसे 
उपयोगकर्ता चार प्रकार के खातों (लेनदेन/जमा/ऋण एवं पीपीएफ) का इसके माध्यम से अवलोकन कर सकते हैं  और इसके साथ ही आप पिछले १० लेनदेन भी देख सकते हैं.

अनुप्रयोग के प्रयोक्ता स्टेट बैंक के खातों एवं अन्य बैंकों के खातों में #धन अन्तरण कर सकते हैं जैसे एनईएफटी (राइनिस्था), वीज़ा क्रेडिट कार्ड भुगतान एवं आईएमपी #स्थानांतरण.

आप इसके द्वारा स्थायी जमा अथवा आवर्ती जमा भी खोल सकते हैं. 
मोबाइल या #डीटीएच सेवा का पुनर्भरण (रीचार्ज) कर सकते हैं. इसके द्वारा निर्धारित तिथि के विकल्प के साथ बिल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है.
ब्यौरा:



----------------------------भारतीय स्टेट बैंक की रिटेल इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन ------------------------ 
स्टेट बैंक कहीं भी
आपके एंड्राइड स्मार्ट फोन्स के लिए भारतीय स्टेट बैंक की रिटेल इंटरनेट बैंकिंग आधारित एप्लीकेशन है. उपयोगकर्ताओं को प्रत्येक मोड पर अपने वित्त का प्रबंधन करने में मदद करने की विशेषताओं वाला एक सुरक्षित, सुविधाजनक और प्रयोक्ता अनुकूल एप्लीकेशन. गूगलप्ले स्टोर से ही डाउनलोडकरें. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए किसी भी अन्य वेबसाइटों का उपयोग न करें.
मेरे खाते
1. 4 प्रकार के खातो (लेनदेन / जमा / ऋण / पीपीएफ) का विवरण
2. खाता क्र का चयन
3. खाते का विस्तृत विवरण
4. मिनी स्टेटमेंट ( पिछला 10 लेनदेन)
5. निधि अंतरण ( स्वत: का खाता)
6. आंतर बैंक( एसबीआई के अंतर्गत) अंतरण
7. अंतर बैंक(अन्य बैंक) अंतरण
8. क्रेडिट कार्ड (वीजा) अंतरण
9. आईएमपीएस अंतरण
10. सावधि जमा
11. आवर्ती जमा
12. एटीएम कार्ड ब्लोकिंग
13. संपर्क ( कॉल) करें
बिल भुगतान
14. बिल सहित
15. बिल रहित
16. बिलर देखें
17. निर्धारित बिल टॉप अप एवं रिचार्ज
18. मोबाईल टॉप अप
19. डीटीएच रिचार्ज
अनिवार्यता:
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस 2.3 या इसके बाद के संस्करण) वाला एक स्मार्ट फोन.
GPRS/EDGE/3G/Wi-Fi जैसी इंटरनेट कनेक्टिविटी.
लेनदेन अधिकारों के साथ वर्तमान के एसबीआई रिटेल (व्यक्तिगत) इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नाम और पासवर्ड.
नोट:
वर्तमान में यह एप्लीकेशन एसबीआई खुदरा इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों को ही समर्थन करता है. सहयोगी बैंकों के 'इंटरनेटबैंकिंग उपयोगकर्ताइस एप्लीकेशन का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं :


2 टिप्‍पणियां:

  1. मैँ ने यह अपने फ़ेसबुक पेज पर शेअर किया
    अरविंद कुमार

    जवाब देंहटाएं

आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !