संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में अंग्रेजी की तुलना में भारतीय भाषाओं
की उपेक्षा किए जाने से जुड़ा मामला अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर तक पहुंच गया
है। शनिवार सुबह जब गृह मंत्री अपने आवास से निकल रहे थे तभी यूपीएससी के
प्रतियोगियों ने आवास के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी भी। छात्र-छात्राओं ने कहा कि
यूपीएससी परीक्षा में भारतीय भाषाओं के प्रतियोगियों की अनदेखी की जा रही है, जबकि
अंग्रेजी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे
आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचे गृह मंत्री
राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कहा
कि वह इस मुद्दे को प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। यही नहीं, उन्होंने इस मामले में छात्रों का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री से इस
मुद्दे पर निर्णय कराने की मांग करने का भी आश्वासन दिया। उनके इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं गृह मंत्री के घर से
लौट गए। गौरतलब है कि इस बार यूपीएससी परीक्षा में अग्रेंजी को महत्व दिया गया,
जिससे भारतीय भाषाओं के छात्रों को खासा नुकसान हुआ था।
शनिवार, 12 जुलाई
2014: अमर उजाला, नई
दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !