अनुवाद

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

राज्यसभा टेलीविजन चैनल द्वारा राजभाषा की उपेक्षा की शिकायत

प्रति,
श्री मो. हामिद अंसारी
राज्यसभा सभापति
भारतीय संसद 
नई दिल्ली 

विषय: राज्यसभा टेलीविजन चैनल द्वारा राजभाषा की उपेक्षा की शिकायत 

महोदय,

राज्यसभा टेलीविजन चैनल का शुभारंभ भारत की जनता को राज्यसभा की कार्यवाही एवं राज्यसभा  की गतिविधियों से अवगत कराने के लिए किया गया थायह एक अच्छी बात है. देश को स्वतंत्र हुए ६६ वर्षों से अधिक समय बीत गया है. राजभाषा हिन्दी की उपेक्षा हर स्तर पर हो रही है और आम जनता पर चुपचाप अंग्रेजी थोपी जा रही है.

राज्यसभा टीवी और राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी राजभाषा की निरंतर उपेक्षा की जा रही है. जब तक कोई आवाज़ नहीं उठातासुधार करने की सुध नहीं ली जाती इसलिए मै आपके समक्ष अपनी शिकायत रख रहा हूँ और चूँकि आप राज्यसभा के सभापति हैं, आपके निर्देश पर मेरी शिकायत का निपटारा तुरंत हो सकता हैआपसे अनुरोध है कि राज्यसभा टीवी एवं राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर हिन्दी को प्रथम स्थान दिया जाये हर कार्यवाही में राजभाषा को अंग्रेजी से आगे रखा जाए और उसे प्राथमिकता दी जाए:

राज्यसभा टीवी से संबंधित मेरी शिकायत के बिंदु:

१. राज्यसभा टीवी पर सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण में 'स्क्रीनपर केवल अंग्रेजी ही दिखाई देती हैस्क्रीन पर चलने वाली पट्टीदिनांकसमयसांसदों/ मंत्रियों के नाम पद आदि केवल अंग्रेजी में लिखे/प्रदर्शित किए जाते हैंउठाये गए प्रश्नों/बहस का वर्णन आदि केवल अंग्रेजी में दिखाया जाता है, जो कि राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लंघन है. इसी सत्र से राज्यसभा टीवी की स्क्रीन पर कार्यवाही का विवरण सभी प्रविष्टियों के साथ हिन्दी में प्रारंभ करवाया जाये.

२. राज्यसभा टीवी के हिन्दी कार्यक्रमों/समाचार आदि में कई बार अनावश्यक रूप अंग्रेजी के शब्दों को ठूँसा जा रहा है जबकि अनुच्छेद ३५१ कुछ और ही निदेश देता है.

३. राज्यसभा टीवी की आधिकारिक वेबसाइट अभी तक हिन्दी में उपलब्ध नहीं करवाई गई है. हिन्दी वेबसाइट चालू करवाएँ.

४. राज्यसभा टीवी के कार्यक्रमों में अतिथियों उपस्थित व्यक्तियों अथवा प्रस्तोताओं के नाम आदि भी केवल अंग्रेजी में ही प्रदर्शित किये जाते हैं. यहाँ भी हिन्दी का प्रयोग वर्जित है.

५. राज्यसभा टीवी के कार्यक्रमों के प्रसारण की समय तालिका, जो एक पट्टी के रूप में चलती रहती है उसमें एक शब्द भी हिन्दी में प्रदर्शित नहीं किया जाता.

राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित मेरी शिकायत के बिंदु:

१. राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट अंग्रेजी में पहले खुलती है और हिन्दी की वेबसाइट का विकल्प दिया गया हैजबकि राजभाषा हिन्दी है तो हिन्दी वेबसाइट ही पहले खुलनी चाहिए अथवा वेबसाइट को पूर्णरूपेण द्विभाषी बनाया जाए जिसमें दोनों भाषाएँ एकसाथ प्रदर्शित हों. कंप्यूटर की स्क्रीन काफी बड़ी होती है इसलिए वेबसाइट को द्विभाषी बनाया जा सकता है. फ़िलहाल आम जनता में हिन्दी वेबसाइट की कोई जानकारी नहीं है.

मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि राज्यसभा टीवी और राज्यसभा की वेबसाइट का प्रबंध करने वाले अधिकारियों को उक्त बातों का निपटारा करने के निर्देश जारी करें।
विशेष अनुरोध : राज्यसभा के सभापति वाली वेबसाइट http://164.100.47.5/Chairman-Rajyasabha/Default.aspx भी अभी तक हिन्दी में उपलब्ध नहीं करवाई गई है, शीघ्र हिन्दी वेबसाइट शुरू करवाने हेतु निर्देश जारी करें.