अनुवाद

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

एचडीएफसी बैंक की एंड्राइड फोन हेतु हिंदी में मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन

देश में अभी हिंदी में मोबाइल बैंकिंग एप्प केवल एक बैंक ने ही शुरू किया हैइस अब तक केवल १० हज़ार लोगों ने ही डाउनलोड किया है जबकि इसी का अंग्रेजी संस्करण १० लाख लोगों ने डाउनलोड  किया हुआ है.

कहने का आशय है कि यदि बैंक ऐसी सेवाएँ दें तो हमें उनका इस्तेमाल भी करना चाहिए और जिन बैंकों ने ऐसी सेवा आरंभ नहीं की है उनके ग्राहक सेवा केंद्र में फोन करें और उनसे मांग करें कि हिंदी सेवा उपलब्ध करवाई जाए.

इन समूहों के वे सदस्य एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैंउन सभी अनुरोध है यदि आप  एंड्राइड फोन का उपयोग करते हैं तो यह एप्प अवश्य डाउनलोड करें.

जो सदस्य अन्य बैंकों के ग्राहक हैं वे अपने बैंक को ईमेल लिखें और फोन करके कहें कि एसएमएस अलर्ट तथा नेट-बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग की सेवा हिंदी में शुरू की जाएहम सब के प्रयासों से देश का करोड़ों लोग जो बैंक के ग्राहक तो हैं पर अंग्रेजी नहीं जानते हैं उनका भला हो जाएगा. वर्ना अंग्रेजी के दम पर उनका शोषण तो जारी रहेगा क्योंकि बेचारे हिंग्रेजी बोलने वाले ग्राहक सेवा अधिकारी से बहस भी नहीं कर पाते हैं.

बैंक से पैसे निकाले गए और एसएमएस अलर्ट आया अंग्रेजी में तो उनके किस काम काक्या बैंक ग्राहक होने के लिए अंग्रेजी का अनिवार्य है

जिसे अंग्रेजी नहीं आती वह अपने अधिकारों से वंचित रहे.