अनुवाद

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

लोक सभा टेलीविजन नहीं देता लोकभाषा को महत्त्व

प्रति,
निदेशक (शिकायत)
राजभाषा विभाग
गृह मंत्रालय, भारत सरकार 


विषय: लोक सभा टेलीविजन एवं लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइटचैनल द्वारा  राजभाषा की उपेक्षा की शिकायत 

महोदय,
लोक सभा टेलीविजन चैनल का शुभारंभ भारत की जनता को लोस की कार्यवाही एवं लोस की गतिविधियों से अवगत कराने के लिए किया गया था, यह एक अच्छी बात है. देश को स्वतंत्र हुए ६४ वर्षों से अधिक समय बीत गया है. राजभाषा हिन्दी की उपेक्षा हर स्तर पर हो रही है और आम जनता पर चुपचाप अंग्रेजी थोपी जा रही है.

लोकसभा टीवी और लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी राजभाषा की निरंतर उपेक्षा की जा रही है. जब तक कोई आवाज़ नहीं उठाता, सुधार करने की सुध नहीं ली जाती इसलिए मै आपके समक्ष अपनी शिकायत रख रहा हूँ और आपके निर्देश पर मेरी शिकायत का निपटारा तुरंत हो सकता है, आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत निर्देश जारी कारें ताकि  लोकसभा टीवी एवं लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर हिन्दी को प्रथम स्थान दिया जाये हर कार्यवाही में राजभाषा को अंग्रेजी से आगे रखा जाए और उसे प्राथमिकता दी जाए.

 लोकसभा टीवी से संबंधित मेरी शिकायत के बिंदु:

१. लोकसभा टीवी पर सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण में 'स्क्रीन' पर केवल अंग्रेजी ही दिखाई देती है, स्क्रीन पर चलने वाली पट्टी, दिनांक, समय, सांसदों/ मंत्रियों के नाम पद आदि केवल अंग्रेजी में लिखे/प्रदर्शित किए जाते हैं, जो कि राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लंघन है.
२. लोकसभा टीवी के हिन्दी कार्यक्रमों/समाचार आदि में कई बार अनावश्यक रूप अंग्रेजी के शब्दों को ठूँसा जा रहा है जबकि अनुच्छेद ३५१ कुछ और ही निदेश देता है.
३. लोकसभा टीवी की आधिकारिक वेबसाइट अंग्रेजी में पहले खुलती है और हिन्दी की वेबसाइट का विकल्प दिया गया है, जबकि राजभाषा हिन्दी है तो हिन्दी वेबसाइट ही पहले खुलनी चाहिए.
४. लोकसभा टीवी की आधिकारिक वेबसाइट पर अंग्रेजी का वर्चस्व है क्योंकि हिन्दी वेबसाइट पर प्रतिक्रिया भी आप हिन्दी में नहीं लिख सकते सिस्टम हिन्दी अक्षरों को स्वीकार ही नहीं करता, जैसे कि राजभाषा का प्रयोग निषिद्ध हो. इसी तरह हिन्दी वेबसाइट के कार्यक्रम समय तालिका टैब में कोई जानकारी नहीं डाली गयी पर अंग्रेजी का 'प्रोग्राम शेड्यूल' हमेशा अद्यतन रहता है. हिन्दी वेबसाइट पर भारत के राष्ट्रीय पोर्टल की लिंक भी अंग्रेजी वेबसाइट की दी गई है ना कि हिन्दी वेबसाइट की.
५. लोकसभा टीवी के कार्यक्रमों में अतिथियों उपस्थित व्यक्तियों अथवा प्रस्तोताओं के नाम आदि भी केवल अंग्रेजी में ही प्रदर्शित किये जाते हैं. यहाँ भी हिन्दी का प्रयोग वर्जित है.
६. लोकसभा टीवी के कार्यक्रमों के प्रसारण की समय तालिका जो एक पट्टी के रूप में चलती रहती है उसमें एक शब्द भी हिन्दी में प्रदर्शित नहीं किया जाता.

लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित मेरी शिकायत के बिंदु
१. लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट अंग्रेजी में पहले खुलती है और हिन्दी की वेबसाइट का विकल्प दिया गया है, जबकि राजभाषा हिन्दी है तो हिन्दी वेबसाइट ही पहले खुलनी चाहिए.
२. लोकसभा  की आधिकारिक वेबसाइट पर अंग्रेजी का वर्चस्व है क्योंकि हिन्दी वेबसाइट कुछ ऐसी जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं जो कि अंग्रेजी वेबसाइट पर हैं , जैसे कि राजभाषा का प्रयोग निषिद्ध हो. इसी तरह हिन्दी वेबसाइट के नई घटनाएं  टैब को समय पर अद्यतन नहीं किया जाता पर अंग्रेजी का 'न्यू ईवेंट्सहमेशा अद्यतन रहता है. 

मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि लोकसभा टीवी और लोकसभा की वेबसाइट का प्रबंध करने वाले अधिकारियों को मेरी शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश जारी करें।