अनुवाद

बुधवार, 6 मार्च 2013

एयरो भारत 2013 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतीक चिन्ह एवं आधिकारिक वेबसाइट में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों की उपेक्षा की शिकायत



---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: प्रवीण जैन <cs.praveenjain@gmail.com>
दिनांक: 5 फरवरी 2013 5:48 pm
विषय: एयरो इंडिया 2013 के प्रतीक चिन्ह एवं आधिकारिक वेबसाइट में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों की उपेक्षा सम्बन्धी शिकायत
प्रति: jsol@nic.in, jsol2-mha@nic.in, sudhir.malhotra@nic.in
प्रति: seminar@aeroindiaseminar.com


विषय: एयरो भारत 2013 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतीक चिन्ह एवं आधिकारिक वेबसाइट में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों की उपेक्षा की शिकायत 

महोदय,

संसदीय राजभाषा समिति की संस्तुति संख्या 44 को स्वीकार करने वाले माननीय राष्ट्रपतिजी के आदेश को प्रसारित करते हुए राजभाषा विभाग के (राजपत्र में प्रकाशित) पत्रांक I/20012/07/2005-रा.भा.(नीति-1) दिनांक 02.07.2008 में कहा गया है, “जब भी कोई मंत्रालय/विभाग या उसका कोई कार्यालय या उपक्रम अपनी वेबसाइट तैयार करे तो वह अनिवार्य रूप से द्विभाषी तैयार की जाएजिस कार्यालय की  वेबसाइट केवल अंग्रेजी में है उसे द्विभाषी बनाए जाने की कार्यवाही की जाए|” फिर भी राजभाषा को लागू करने में कोई कठिनाई आती है तो केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो अथवा आउटसोर्सिंग से इस प्रसंग में सहायता भी ली जा सकती है|

एयरो भारत अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा भारतीय वैमानिकी समिति के सहयोग से आयोजित किया जाता है. 

भारत सरकार के नियमानुसार हिन्दी में वेबसाइट बनाना और उसे समय-२ पर अंग्रेजी वेबसाइट के साथ अद्यतन करना कानूनन अनिवार्य है पर फिर एयरो भारत 2013 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की वेबसाइट http://aeroindiaseminar.com/ एवं वेबकास्ट वेबसाइट http://aeroindialive.nic.in/  हिंदी में उपलब्ध नहीं करवाई गई. 

वेबसाइट के बैनर पर एयरो इंडिया 2013 का नाम हिन्दी को ऊपर/आगे रखते हुए हिन्दी में भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए था. 

एयरो भारत 2013 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के  प्रतीक-चिन्ह में अनिवार्य रूप से हिंदी के अक्षर अंग्रेजी के अक्षरों से ऊपर होने चाहिएअभी जो चिन्ह है उसमें हिन्दी है ही नहीं.  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के स्वयं के प्रतीक चिन्ह में भी राजभाषा अधिनियम का उल्लंघन किया गया है। (अनुलग्नक देखें)

एयरो भारत 2013 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के सभी बैनरपोस्टरआमंत्रण पत्रआवेदन-पंजीयन फॉर्म, सूची-पत्र, कार्यसूची आदि केवल अंग्रेजी में ही छापे गए।

यह राजभाषा अधिनियम १९६३ एवं भारत के संविधान के अनुच्छेद ३४३-३५१ का स्पष्ट उल्लंघन है।

शीघ्र कार्यवाही की जाए।इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही से मुझे अवगत करवाया जाएऐसी मेरी प्रार्थना है.

निवेदक -- 

प्रवीण कुमार जैन 



प्रति:
श्री एस नीलकांतन 
सचिव
संगोष्ठी आयोजन समितिएयरो इंडिया 2013 

सी / ओ सेमिलाकमराथल्ली कालोनी पीओबेंगलूर - 560 037.
फोन : +91-80-2522 5733/44/55
फैक्स : +91-80-2522 5766



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !