प्रति,
राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद्
4, दीन दयाल
उपाध्याय मार्ग
नई दिल्ली - 1 1 0 002
दूरभाष: 23239539
23234508
टेलीफैक्स: 23232427
23236616
महोदय,
आप राष्ट्र-स्तर का पुरस्कार संयोजित
करते हैं इसलिए निवेदन करता हूँ":
1. आपकी मूल वेबसाइट
भारत की राजभाषा हिंदी में उपलब्ध करवाई जाए।
2. सभी आयोजनों से
सम्बंधित बैनर/पोस्टर आदि हिंदी को आगे रखते हुए द्विभाषी बनाए जाएँ,
विनम्र निवेदन। कल प्रमका में आयोजित समारोह का बैनर केवल अंग्रेजी में
बनाया गया, मुझे अच्छा नहीं लगा क्योंकि हिंदी राष्ट्रीयता
की पहचान है। अंग्रेजी का बैनर जैसे कह रहा था ये शायद विदेश का कार्यक्रम है।
आशा करता हूँ आप मेरे निवेदन पर गौर करेंगे।
--
प्रवीण कुमार जैन मुंबई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !