अनुवाद

शुक्रवार, 22 मार्च 2013

छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय की वेबसाइट अब हिन्‍दी में उपलब्ध है

छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधिपति माननीय श्री न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह जी के पदभार ग्रहण करते ही छत्‍तीसगढ़ के न्‍यायालयीन कार्यों  में तेजी से कसावट आई है एवं मुख्‍य न्‍यायाधिपति माननीय श्री न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह जी ने व्‍यापक जनहित में आवश्‍यक न्‍यायिक एवं प्रशासनिक फेरबदल किये हैं।


इसी कड़ी में उन्‍होंनें सर्वप्रथम छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय के न्‍याय निर्णयों को ऑनलाइन करने का महत्‍वपूर्ण कार्य करवाया है। इस वेबसाइट में उन्‍होंने आरएसएस फीड के द्वारा महत्‍वपूर्ण निर्णय / ए.एफ.आर. एवं प्रशासनिक सूचनाएं प्रस्‍तुत करवा कर इसे त्‍वरित व सर्वसुलभ कर दिया है।

हिन्‍दी भाषा प्रेमियों के लिए अति प्रसन्‍नता की बात है कि अब उच्‍च न्‍यायालय की वेबसाइट में हिन्‍दी भाषा का भी विकल्‍प जुड़ गया है।

वर्षों से उच्‍च न्‍यायालय की वेबसाइट का उपयोग मात्र वादसूची देखने के लिए ही हो पा रहा था किन्‍तु अब यह देश के अन्‍य न्‍यायालयों की वेबसाइटों जैसी उपयोगी हो गई है।

आप भी देखें ...