अनुवाद

बुधवार, 6 मार्च 2013

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र : इंटरनेट की भाषा नहीं है हिंदी !

---------- Forwarded message ----------
From: प्रवीण जैन <cs.praveenjain@gmail.com>
Date: 2012/11/8
Subject: NIC's Hindi website is not updated on time, is this a violation of the Official Language Act, 1963?
To: dash@nic.inamishra@nic.in


प्रति, 
डॉ (श्रीमती) शेफाली सुशील दाश 
उप-महानिदेशक -राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र 
श्रीमती अलका मिश्रा 
वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र 


महोदया द्वय,
सूचना तकनीक के इस नये-नवेले दौर में अब जबकि यूनिकोड तकनीक के कारण हिन्दी वेबसाइट बनाना किसी आम आदमी के लिए भी बहुत आसान हो गया है तब भी भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों अथवा आयोगों की वेबसाइटें हिंदी में उपलब्ध नहीं हैं और जो उपलब्ध हैं वे अधूरेपन का रोना रो रही हैं. भारत सरकार की राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र  की वेबसाइट हिंदी में उपलब्ध है पर ना तो समय पर अद्यतन की जाती है ना ही उसमें दी गयी लिंकों से हिंदी वेबसाइटें खुलती हैं , ज़्यादातर स्थानों पर क्लिक करने पर अंग्रेजी में ही पृष्ठ खुल जाते हैं और यह वेबसाइट तमाम अशुद्धियों से भरी हुई हैं, उसपर ज्यादातर जानकारी अंग्रेजी में ही डाली गयी है तथा समय पर अद्यतन भी नहीं की जाती है.
विनम्र निवेदन के साथ पूछना चाहता हूँ:
  1. भारत की राजभाषा हिन्दी है पर आज तक  भारत सरकार-राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र  की  आधिकारिक वेबसाइट अपूर्ण है, कृपया बताने का कष्ट करें कि क्या यह राजभाषा अधिनियम १९६३ तथा उसके अधीन बने नियमों, नियमनों के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है? 
  2. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की पूर्ण अद्यतन आधिकारिक हिन्दी वेबसाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किस/किन अधिकारी/अधिकारियों की है?
  3. भारत की जनता के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की पूर्ण अद्यतन आधिकारिक हिन्दी वेबसाइट कितने दिनों में उपलब्ध करवा दी जाएँगी?
  4. हिंदी वेबसाइट के मुखपृष्ठ (होम) पर अंग्रेजी की भरमार कब दूर कर दी जाएगी और उसके स्थान पर हिंदी को प्रधानता देते  हुए नया मुखपृष्ठ कब उपलब्ध होगा? (कृपया अनुलग्नक  अवश्य देखें)


आपके सकारात्मक उत्तर की अपेक्षा करता हूँ।

सीएस प्रवीण कुमार जैन