अनुवाद

बुधवार, 6 मार्च 2013

यदि आपके कम्प्यूटर के विडोंज़ ब्राउज़र के शीर्षक पर हिन्दी पाठ्य प्रदर्शित नहीं करता है, तो इन निर्देशों का पालन करें


हिन्दी पाठ्य देखने के लिए

यदि आपके कम्प्यूटर के विडोंज़ ब्राउज़र के शीर्षक पर हिन्दी पाठ्य प्रदर्शित नहीं करता है, तो इन निर्देशों का पालन करें:

प्रथम चरण:

  1. स्टार्ट मेनू पर जाएं
  2. रन पर क्लिक करें
  3. कंट्रोल पैनल/ कंट्रोल पैनल टाइप करके ओके बटन दबाएं
    1. अगर आपका कंट्रोल पैनल क्लासिक व्यू में हैं तो तारीखसमयभाषा एवं रीजनल लैंग्वेज विकल्प पर क्लिक करें।
      1. रीजनल लैंग्वेज विकल्प पर क्लिक करें।
    2. अगर कंट्रोल पैनल स्विच टू कैटेगरी व्यू में है तो रीजनल लैंग्वेज विकल्प पर क्लिक करें।
एक नई विंडो सामने आएगी.

द्वितीय चरण:

  1. लैंग्वेज विकल्प का चयन करें
  2. विंडों में आप सप्लीमेंटल लैंग्वेज सपोर्ट का विकल्प देखेंगे
  3. इन दो विकल्पों पर क्लिक करें:
    1. कॉम्प्लेक्स स्प्रिट और राइट टू लेफ्ट लैंग्वेज फाइल इंस्टाल करें। (थाई को भी शामिल करें)
    2. ईस्ट एशियन लैंग्वेज में फाइल इंस्टाल करें।
  4. अंत में अप्लाई और ओके बटन पर क्लिक करें ।
नोट: अगर आवश्यक हो तो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी भी इस्तेमाल करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !