प्रति,
जन सूचना अधिकारी ,
विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के अंतर्गत जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदन
1. आवेदक का नाम:
2. लिंग: पुरुष/स्त्री
3. पिता का पूरा नाम:
4. पत्र-व्यवहार का पता:
5. क्या गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं: नहीं
६. आवेदन शुल्क का विवरण: १० रुपये मूल्य का भारतीय डाक आदेश (पोस्टल ऑर्डर)
७. चाही गयी सूचना का विवरण:
------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ -
महोदय,
उपर्युक्त विषयान्तर्गत मुझे निम्नलिखत जानकारी लिखित रूप में प्रदान करने की कृपा करें:
१. भारत सरकार से सयुंक्त उपक्रम में दिल्ली, जयपुर, मुंबई, बंगलौर एवं चेन्नई आदि शहरों में मेट्रो रेल सेवा परियोजनाएं शुरू हैं, इनके निर्माण में संलग्न कंपनियों में ‘राजभाषा- हिंदी’ के क्रियान्वयन की क्या स्थिति है?
२. मुंबई, बंगलौर एवं चेन्नई आदि शहरों में मेट्रो रेल स्टेशनों पर और डिब्बों आदि में सूचना, निर्देश, संकेतक आदि किन भाषाओं में लगाये जाएंगे, टिकट, टोकन आदि किन भाषाओँ में छापे जाएँगे?
३. क्या अहिन्दी-भाषी राज्यों में सूचना, दिशा, स्थान-स्टेशन निर्देश, संकेतक, टिकट, टोकन आदि के लिए हिंदी का इस्तेमाल किया जाएगा?
४. शहरी विकास मंत्रालय की पूर्णरूप से अद्यतन हिंदी वेबसाइट कब तक उपलब्ध हो जाएगी?
५. शहरी विकास मंत्रालय ने अपने मुख्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों/निकायों/एजेंसियों में राजभाषा के क्रियान्वयन के लिए गत ३ वर्ष में हिंदी दिवस-पखवाड़ा-माह मनाने के अतिरिक्त क्या कारगर कदम उठाए हैं?
६. शहरी विकास मंत्रालय के मुख्यालय में अंग्रेजी की तुलना में गत वर्ष में कितने प्रतिशत कार्य (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद एवं मूल हिंदी कामकाज को मिलाकर) हिंदी में किया गया?
७. शहरी विकास मंत्रालय के मुख्यालय में गत वर्ष में कितने प्रतिशत कार्य मूलरूप हिंदी में किया गया अर्थात जिसे केवल हिंदी में किया गया हो?
आवेदक की घोषणा:
मैं भारत का नागरिक हूँ तथा घोषणा करता हूँ कि उक्त जानकारी सूचना कानून की धाराओं ८ एवं ९ में शामिल प्रतिबंधों में नहीं आती है और मेरी सर्वोच्च जानकारी/ज्ञान के अनुसार आपके कार्यालय से संबंधित है.
दिनांक: २५ जनवरी २०१३ आवेदक
स्थान: मुम्बई ..............................
संलग्न: १० रुपये मूल्य का भारतीय डाक आदेश (पोस्टल ऑर्डर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !