अनुवाद

बुधवार, 6 मार्च 2013

केन्द्रीय सूचना आयोग: किस कानून की बात करते हो देहाती लोगो!


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: प्रवीण जैन <cs.praveenjain@gmail.com>
दिनांक: 23 नवम्बर 2012 9:34 pm
विषय: Reminder I: CIC's Hindi website is not available, is this a violation of the Official Language Act, 1963?
प्रति: vijay.bhalla@nic.in, kl.das@nic.in, dhirendra.k@nic.in, tk.mohapatra@nic.in, dc.singh@nic.in



2012/11/2 प्रवीण जैन <cs.praveenjain@gmail.com>
केन्द्रीय सूचना आयोग 
कमरा न. ३२६, सी-विंग, दूसरा तल
अगस्त क्रांति भवन,
भीकाजी  कामा प्लेस
नयी दिल्ली - ११००६६.

महोदय,
सूचना तकनीक के इस नये-नवेले दौर में अब जबकि यूनिकोड तकनीक के कारण हिन्दी वेबसाइट बनाना किसी आम आदमी के लिए भी बहुत आसान हो गया है तब भी भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों अथवा आयोगों की वेबसाइटें हिंदी में उपलब्ध नहीं हैं और जो हैं वे अधूरेपन का रोना रो रही हैं. सूचना का अधिकार कानून आम आदमी के अधिकारों का अधिनियम है पर अभी तक केन्द्रीय सूचना आयोग (http://cic.gov.in/)की वेबसाइट हिंदी में उपलब्ध नहीं है और शायद  आयोग की वेबसाइट पर एक शब्द भी हिंदी का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसी तरह सूचना का अधिकार पोर्टल (http://rti.gov.in/) जो हिंदी में तो है पर वह साइट पूर्ण नहीं हैंऔर तमाम अशुद्धियों से भरी हुई हैं, उसपर ज्यादातर जानकारी अंग्रेजी में ही डाली गयी है तथा समय पर अद्यतन भी नहीं की जाती है.
विनम्र निवेदन के साथ पूछना चाहता हूँ:
  1. भारत की राजभाषा हिन्दी है पर आज तक भारत के केन्द्रीय सूचना आयोग  (http://cic.gov.in/)की आधिकारिक वेबसाइट हिन्दी में उपलब्ध नहीं है, कृपया बताने का कष्ट करें कि क्या यह राजभाषा अधिनियम १९६३ तथा उसके अधीन बने नियमों, नियमनों के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है
  2. भारत के केन्द्रीय सूचना आयोग  (http://cic.gov.in/) तथा सूचना का अधिकार पोर्टल (http://rti.gov.in/की पूर्ण अद्यतन आधिकारिक हिन्दी वेबसाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किस/किन अधिकारी/अधिकारियों की है?
  3. भारत की जनता के लिए केन्द्रीय सूचना आयोग  (http://cic.gov.in/) की हिंदी वेबसाइट तथा सूचना का अधिकार पोर्टल (http://rti.gov.in/की पूर्ण अद्यतन आधिकारिक हिन्दी वेबसाइट कितने दिनों में उपलब्ध करवा दी जाएँगी ?
 -- 
सीएस प्रवीण कुमार जैन