अनुवाद

बुधवार, 6 मार्च 2013

प्रधानमंत्री की हिंदी वेबसाइट से सम्बन्धित निवेदन


प्रति,
प्रधानमंत्री कार्यालय 
साउथ ब्लॉक, नई  दिल्ली 

विषय:प्रधानमंत्री की हिंदी वेबसाइट से सम्बन्धित  निवेदन

महोदय,

कृपया वेबसाइट में निम्न सुधार तुरंत करवाए जाएँ:

1. हिंदी वेबसाइट को अंग्रेजी वेबसाइट के साथ-2 अद्यतन करवाया जाए, कई बार हिंदी वेबसाइट समय अद्यतन पर नहीं की जाती।

2. प्रधानमंत्री जी की सभी विज्ञप्तियां और सन्देश हिंदी में भी वेबसाइट पर डाले जाएँ,  अंग्रेजी वेबसाइट की तुलना में 10 में से 3-4 विज्ञप्तियां हिंदी वेबसाइट पर नहीं डाली जाती। हिंदी भारत की राजभाषा है।

3. 'हमसे संपर्क करें' पृष्ठ पर सुधार किया जाए, पृष्ठ पर बैनर भी केवल अंग्रेजी में है। ईमेल पर क्लिक करने पर अंग्रेजी वेबसाइट का पृष्ठ खुलता है, उसमें ऑनलाइन फार्म (comments) पर सारे फील्ड अंग्रेजी में ही हैं और अंग्रेजी में लिखना पड़ता है, हिंदी अक्षर सिस्टम स्वीकार नहीं करता। 'choose subject' में भी सभी विषय केवल अंग्रेजी में दर्शाए गए हैं,इस पृष्ठ को पूर्ण हिंदी में बनाया जाए, हिंदी में लिखे अक्षर स्वीकार किए जाएँ। (अनुलग्नक 1 देखें )

4. हिंदी वेबसाइट पर भाषण, विज्ञप्ति, मीडिया गैलेरी, प्रधान मंत्री के दौरे आदि के सभी दिनांक अंग्रेजी में ही दिखाई देते हैं जैसे  December 29, 2012, January 24, 2013 आदि सभी स्थानों पर दिनांक भी हिंदी में जैसे 29 दिसंबर 2012, 24 जनवरी 2013 आदि में लिखी जाए।(अनुलग्नक 2 देखें )

5. "मीडिया जगत' अनुप्रयोग अभी केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है उसे तुरंत हिंदी में भी अथवा हिंदी को अंग्रेजी से आगे/ऊपर रखते हुए द्विभाषी रूप में उपलब्ध करवाया जाए। (अनुलग्नक 3 देखें )

आशा करता हूँ शीघ्र सुधार  किये जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !