अनुवाद

बुधवार, 6 मार्च 2013

राजभाषा विभाग द्वारा हिन्दी की उपेक्षा




---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: प्रवीण जैन <cs.praveenjain@gmail.com>
दिनांक: 24 दिसम्बर 2012 4:21 pm
विषय: Re: भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों अथवा आयोगों की हिंदी वेबसाइटें आगामी कितने वर्षों में उपलब्ध हो पाएँगी? इसके लिए राजभाषा विभाग की क्या कार्य-योजना है?
प्रति: Kewal Krishan <kewal.krishan@nic.in>
प्रति: jsol@nic.in, jsol2-mha@nic.in, sudhir.malhotra@nic.in


आदरणीय महोदय,

आपके उत्तर के लिए बहुत-2 धन्यवाद। लोक शिकायत साइट का लिंक अब हिंदी में खुल रहा है ऐसा आपने लिखा है पर मेरे यहाँ अभी भी अंग्रेजी वेबसाइट ही खुल रही है। कुछ समय बाद भारत सरकार का राष्ट्रीय पोर्टल हिंदी में खुलेगा, धन्यवाद। भारत सरकार की वेब निर्देशिका अभी केवल अंग्रेजी में है हिंदी में उपलब्ध होगी तो देश की 70% जनता आपका आभार मानेगी।

मुख्यपृष्ठ के स्थान पर 'मुखपृष्ठ' अधिक उचित शब्द है। मुखपृष्ठ काफी बड़ा है, नीचे काफी स्थान खाली है, थोड़ा  समायोजन किया जाए। 

शेष सुझवों के कार्यान्वयन की आशा करता हूँ। 'हिंदी' भारत की 'वास्तविक' राजभाषा शीघ्र बने ऐसी कामना करता हूँ।

शुभकामनाओं सहित
प्रवीण जैन 

भवदीय 

2012/12/24 Kewal Krishan <kewal.krishan@nic.in>
प्रिय श्री प्रवीण जैन,

राजभाषा विभाग की वैबसाइट से

  • नया क्या है ?   - आपके द्वारा दिए गए सुझावोनुसार कार्रवाई हो चुकी है ।
  • महत्वपूर्ण सूचनाएं - लोक शिकायत साइट का लिंक अब हिंदी में खुल रहा है तथा जहां-2 New picture blink हो रही थी उसे ठीक कर दिया गया है ।
  • Terms & Conditions, Hyperlinking Policy, Coyright Policy, Privacy Policy तथा Disclaimer - इन लिंक पर क्लिक करने पर अंग्रेजी पाठ आ रहा है इन पाठों का अनुवाद कराने के लिए केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो को भेज दिया गया है  इन पाठों को जल्द द्विभाषिक कर दिया जाएगा ।
  • Search, Start, A- A+ आदि के बटन भी जल्द बदल दिए जाएंगे ।
  • जहां तक India Portal Link & GOI Directory की बात है इनके लोगो संबंधित मंत्रालय द्वारा इसी प्रकार उपलब्ध कराए गए हैं संबंधित मंत्रालय से द्विभाषिक लोगो के लिए बात की जा रही है ।
इसके अलावा राजभाषा विभाग की साइट द्विभाषिक बनाई गई है   कृपया पृष्ठ का नाम लिखें जो केवल अंग्रेजी में ही खुल रहा है उसे तुरंत ठीक कर दिया जाएगा ।

सादर ।


--
केवल कृष्ण Kewal Krishan
वरिष्ठ तकनीकी निदेशक Senior Technical Director
राजभाषा विभाग डिविजन DOL Informatics Division
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र National Informatics Centre
नई दिल्ली New Delhi
दूरभाष Phone : +91-11-23738178 (कार्यालय)
मोबाइल Mobile : +91-9810031413


On 15/12/12, प्रवीण जैन <cs.praveenjain@gmail.com> wrote:
प्रति,
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय
एनडीसीसी-II (नई दिल्ली सिटी सैंटर) भवन'बी' विंग
चौथा तल, जय सिंह रोड
नई दिल्ली - 110001

कृपया मेरे 19 नवम्बर 2012 के ईमेल का संज्ञान लीजिए और शीघ्र उत्तर दीजिए। सबसे पहले बताएं: 
  1. राजभाषा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुखपृष्ठ (होम) पर अंग्रेजी की भरमार कब दूर कर दी जाएगी और उसके स्थान पर हिंदी को प्रधानता देते  हुए नया मुखपृष्ठ कब उपलब्ध होगा? (कृपया अनुलग्नक अवश्य देखें)

प्रार्थी 
प्रवीण कुमार जैन 

2012/11/19 प्रवीण जैन <cs.praveenjain@gmail.com>
प्रति,
  1. श्री डी.केपाण्डेयसंयुक्त सचिव (रा.भा.-I), मुख्य सतर्कता अधिकारी
  2. श्री आर.केकालियासंयुक्त सचिव (रा.भा.-II), लोक शिकायत निवारण अधिकारी
  3. श्री केवल कृष्णवरिष्ठ तकनीकी निदेशकभाषायी कंप्यूटरीकरण के नोडल अधिकारी
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय
एनडीसीसी-II (नई दिल्ली सिटी सैंटर) भवन'बी' विंग
चौथा तल, जय सिंह रोड
नई दिल्ली - 110001

सूचना तकनीक के इस नये-नवेले दौर में अब जबकि यूनिकोड तकनीक के कारण हिन्दी वेबसाइट बनाना किसी आम आदमी के लिए भी बहुत आसान हो गया है तब भी भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों अथवा आयोगों की वेबसाइटें हिंदी में उपलब्ध नहीं हैं और जो उपलब्ध हैं वे अधूरेपन का रोना रो रही हैं. 

भारत सरकार के राजभाषा विभाग की वेबसाइट के मुखपृष्ठ (होम) पर अंग्रेजी की भरमार हैउसमें दी गयी लिंकों से हिंदी वेबसाइटें नहीं बल्कि अंग्रेजी वेबसाइटें ही खुलती हैं, कई स्थानों पर क्लिक करने पर अंग्रेजी पृष्ठ (पीडीएफ) खुल जाते हैं. 2012-13 की वार्षिक योजना अभी भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, क्लिक करने पर 2010-11 की पीडीएफ फ़ाइल खुल रही है। ऐसी ही और भी कमियाँ हैं।
विनम्र निवेदन के साथ पूछना चाहता हूँ:
  1. भारत की राजभाषा हिन्दी है पर आज तक  भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों अथवा आयोगों की वेबसाइटें हिंदी में उपलब्ध नहीं हैं, कृपया बताने का कष्ट करें कि क्या सम्बद्ध विभाग/मंत्रालय/ निकाय द्वारा हिंदी में वेबसाइट उपलब्ध ना करवा कर राजभाषा अधिनियम १९६३ तथा उसके अधीन बने नियमों, नियमनों के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है
  2. भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों अथवा आयोगों की हिंदी वेबसाइटों के सम्बन्ध में राजभाषा विभाग ने क्या नियम/नीति-निर्देश बनाए हैं?
  3. भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों अथवा आयोगों की हिंदी वेबसाइटें आगामी कितने वर्षों में उपलब्ध हो पाएँगी? इसके लिए राजभाषा विभाग की क्या कार्य-योजना है?
  4. राजभाषा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को  कब तक पूर्णरूप से अद्यतन कर दिया जाएगा?
  5. राजभाषा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुखपृष्ठ (होम) पर अंग्रेजी की भरमार कब दूर कर दी जाएगी और उसके स्थान पर हिंदी को प्रधानता देते  हुए नया मुखपृष्ठ कब उपलब्ध होगा? (कृपया अनुलग्नक अवश्य देखें)
आपके सकारात्मक उत्तर की अपेक्षा करता हूँ।
सीएस प्रवीण कुमार जैन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !