अनुवाद

बुधवार, 6 मार्च 2013

राष्ट्रपति महोदय की हिंदी वेबसाइट के शुभारम्भ पर बधाइयाँ

To: secy.president@rb.nic.insaurabh.vijay@rb.nic.inusgrievance@rb.nic.ingaitrikumar@rb.nic.in


महोदय,

दोस्त के ईमेल से जानकारी मिली कि राष्ट्रपति महोदय की हिंदी वेबसाइट (http://presidentofindia.nic.in/ph/index.html)शुरू कर दी गई है। वेबसाइट बड़ी सुन्दर बनाई गई है, हम आपके आभारी हैं. हिन्दी में वेबसाइट शुरू होने से सभी  भारतीयों को फायदा पहुंचेगा, आप सभी को आपके प्रयासों के लिए बहुत बहुत बधाई। अब देशवासी राष्ट्रपति जी से  बेहतर तरीके से जुड़  सकेंगे. देश के प्रथम नागरिक के कार्यालय/सचिवालय में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा दिया जाना  सभी के लिए प्रेरणा का अद्वितीय स्रोत है। 

मेरे दोस्त के सुझावो से मैं सहमत हूँ.

हिन्दी की  वेबसाइट को परिपूर्ण बनाने के लिए सुझाव :

  1. हिन्दी वेबसाइट पर दो-तीन शब्दों में सुधार किया जाए: समारोह (राष्ट्रपतिजी से मुलाकात) टैब को "घटनाक्रम", प्रेस रिलीज़ को "प्रेस विज्ञप्तियां" एवं साईटमैप को "साइट मानचित्र" में बदला जाए तो बड़ी कृपा होगी.
  2. राष्ट्रपति सचिवालय http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ एवं सहायता पोर्टल http://helpline.rb.nic.in/ भी यथाशीघ्र हिन्दी में उपलब्ध कराये जाएँ.
  3. राष्ट्रपतिजी की हिन्दी वेबसाइट पर राष्ट्रपति भवन के भ्रमण की ऑनलाइन बुकिंग एवं राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रमों के सजीव वेब-प्रसारण (लाइव वेबकास्ट)के टैब अविलम्ब हिन्दी में उपलब्ध करवाए जाएँ, फिलहाल ये दोनों टैब हिन्दी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.
  4. संबंधित लिंक में प्रदर्शित [उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, भारतीय संसद आदि] पर क्लिक करने पर संबंधित हिन्दी वेबसाइट खुले इसकी व्यवस्था की जाए.
  5. राष्ट्रपतिजी के यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों को पूर्ण-रूप से द्विभाषी किया जाए.
  6. राष्ट्रपतिजी की हिन्दी वेबसाइट को अंग्रेजी वेबसाइट के साथ-२ ही हमेशा अद्यतन किया जाता रहे.
  7. अंग्रेजी वेबसाइट खोलते समय हर पृष्ठ पर पाठ्यसामग्री के साथ 'हिन्दी में' का विकल्प उपलब्ध करवाया जाए, प्रधानमंत्री जी की अंग्रेजी वेबसाइट पर हर पाठ्यसामग्री के साथ 'हिन्दी में' की व्यवस्था दी गई है जिससे व्यक्ति को किसी भाषण/विज्ञप्ति आदि को हिन्दी में पढ़ने के लिए बार-२ मुखपृष्ठ पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और किसी भी पृष्ठ पर यह व्यवस्था होने से वह उसे तुरंत सीधे ही एक क्लिक के साथ हिन्दी में पढ़ सकता है. देखें  प्रधानमंत्री जी की अंग्रेजी वेबसाइट के हर पृष्ठ के दाहिने ऊपरी कोने में 'हिन्दी में' लिखा गया है : http://pmindia.nic.in/press.phphttp://pmindia.nic.in/interviews.phphttp://pmindia.nic.in/photogallery.phphttp://pmindia.nic.in/speeches.php

आशा है इन सुझावों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी. उम्मीद करता हूँ हिन्दी वेबसाइट बहुत लोकप्रिय होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपसे विनम्र प्रार्थना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस विषय पर अपने विचार लिखिए, धन्यवाद !